ला-लीगा: FC बार्सिलोना से जुड़े सर्जियो अगुएरो, क्लब ने दिया दो साल का कॉन्ट्रैक्ट
क्या है खबर?
मैनचेस्टर सिटी के लिए एक दशक तक खेलने के बाद अब अर्जेंटीनी स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो FC बार्सिलोना के लिए खेलते दिखेंगे। अगुएरो को बार्सिलोना ने साइन कर लिया है।
अगुएरो के बार्सिलोना जाने की रिपोर्ट्स लंबे समय से चल रही थीं, लेकिन क्लब ने आज इस ट्रांसफर को कंफर्म कर दिया है। बार्सिलोना ने अगुएरो को दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
ट्विटर पोस्ट
ट्वीट के जरिए क्लब ने दी जानकारी
AGÜEROOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOOO! pic.twitter.com/iebAeYtjLp
— FC Barcelona (@FCBarcelona) May 31, 2021
बयान
बार्सिलोना ने जारी किया अपना बयान
FC बार्सिलोना ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि क्लब और अगुएरो आपसी सहमति पर पहुंच गए हैं कि जब 01 जुलाई को सिटी के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होगा तब वह क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे।
आगे बताया गया, "अगुएरो 2022-23 सीजन तक के लिए क्लब के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करेंगे और उनका रिलीज क्लॉज 100 मिलियन यूरो होगा। आज रात को उनका प्रजेंटेशन किया जाएगा।"
सबसे अधिक गोल
सिटी के लिए सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं अगुएरो
हाल ही में खेले गए चैंपियन्स लीग फाइनल के रूप में अगुएरो ने सिटी के लिए अपना अंतिम मैच खेला था। इंग्लिश क्लब के साथ 10 सीजन में अगुएरो ने 390 अपिएरेंस किए और कुल 260 गोल दागे।
74 असिस्ट करने वाले अगुएरो सिटी के लिए सबसे अधिक और प्रीमियर लीग में विदेशी खिलाड़ी के तौर पर सबसे अधिक गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं। अगुएरो ने सिटी के साथ 15 खिताब जीते जिनमें पांच प्रीमियर लीग खिताब शामिल हैं।
एरिक गार्सिया
जल्द ही बार्सिलोना का हो सकता है एक और सिटी खिलाड़ी
इस सीजन सिटी से बार्सिलोना आने वाले अगुएरो इकलौते खिलाड़ी नहीं होंगे। सिटी के लिए खेलने वाले डिफेंडर एरिक गार्सिया भी जल्द ही बार्सिलोना के साथ जुड़ सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गार्सिया स्पेन में हैं और वह मेडिकल से गुजर रहे हैं। जल्द ही उनका बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट घोषित हो सकता है। अगुएरो की तरह ही गार्सिया भी फ्री ट्रांसफर पर बार्सिलोना के हो सकते हैं।
लियोनल मेसी
अगुएरो के आने से बार्सिलोना के लिए मेसी को रोकना हो सकता है आसान
बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने वाला है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि क्लब उनके कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने में कामयाब हो जाएगी।
मेसी ने इस सीजन का अंतिम मुकाबला नहीं खेला था और उसके बाद से ही उनके भविष्य को लेकर चर्चा शुरु हो गई थी। हालांकि, अब मेसी के करीबी दोस्त अगुएरो के आ जाने के बाद उनका क्लब में रुकना संभव माना जा रहा है।