Page Loader
जोश इंग्लिश भारत के खिलाफ टी-20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने
जोश इंग्लिश ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@ddsportschannel)

जोश इंग्लिश भारत के खिलाफ टी-20 में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने

Nov 23, 2023
09:22 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को कंगारू बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने तूफानी पारी खेली। विशाखापट्‌टनम के मैदान पर उन्होंने 47 गेंदों पर शतक जड़ दिया। उन्होंने 220 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदों पर 110 रन बनाए। इस दौरान इंग्लिश ने 11 चौके और 8 छक्के लगाए। वह भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 में दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

रिकॉर्ड

शीर्ष पर डेविड मिलर

भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 में सबसे तेज शतक डेविड मिलर ने लगाया पिछले साल लगाया था। इसके लिए उन्होंने सिर्फ 46 गेंदों का सामना किया था। सूची में तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से एविन लुईस (48) और राइली रूसो (48), चौथे पायदान पर ग्लेन मैक्सवेल (50) हैं। इंग्लिश ने दूसरे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर 130 रन की शतकीय साझेदारी निभाई है। इस साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 208 रन बनाए।

आंकड़े

इस सूची में शामिल हुए इंग्लिश

इस शतक के साथ ही इंग्लिश भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 में चौथे सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के लुईस ने भारत के खिलाफ नाबाद 125 रन बनाए थे। इसके अलावा शेन वॉटसन (124*) और मैक्सवेल (113*) ने भी शतकीय पारी खेली थी। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 में नाबाद 109 रन की पारी खेली है। वह इस फेहरिस्त में 5वें पायदान पर हैं।