#NewsBytesExclusive: भारत के टॉप PUBG गेमर ने खास बातचीत में बताये अपने पसंदीदा हथियार और टिप्स
PUBG मोबाइल शानदार बैटल रॉयल गेम है और इस बात में कोई शक नहीं है। इस गेम ने भारतीय गेमर्स के बीच काफी ज़्यादा लोकप्रियता हासिल की है। हमने हाल ही में भारत के टॉप गेमर्स के बारे में रिपोर्ट किया था। 8bit-Thuglife नाम से गेम खेलने वाले अनिमेष अग्रवाल के साथ हमने खास बातचीत की है। पढ़िए बैटल रॉयल के मास्टर का PUBG मोबाइल टिप्स और भारत में इस्पोर्ट को लेकर क्या है राय।
दोस्तों ने कराया PUBG से परिचय
23 वर्षीय अनिमेष ने हमें बताया कि जब PUBG भारत में मशहूर हो रहा था तब उनके दोस्त ने उनका इस गेम से परिचय कराया था। बैटल रॉयल जैसे गेम क्लैश रॉयल को अनिमेष पिछले ढाई सालों से खेलते आ रहे हैं। हालांकि PUBG खेलना शुरु करने के कुछ दिनों बाद ही उन्हें इस गेम की लत गई। अनिमेष लगभग आठ महीनों से PUBG खेल रहे हैं और अब गेम के प्रो बन चुके हैं।
'क्लैश रॉयल' से जन्मा '8bit क्लैन' बना PUBG मोबाइल प्रो
अपने क्लैश रॉयल के दिनों में ही अनिमेष ने 8bit क्लैन की स्थापना की थी। फिलहाल यह 12 लोगों की स्पॉन्सर्ड क्लैन बन चुकी है जिसमें PUBG मोबाइल गेमर्स और स्ट्रीमर्स शामिल हैं। उनका क्लैन भारत का इकलौता वैध मोबाइल गेमिंग रजिस्टर्ड टीम है और उन्होंने यह भी बताया कि वह SOUL क्लैन के भी सह मालिक हैं। इसके अलावा SOUL क्लैन के साथ गेमिंग करने वाले MORTAL का 8bit में शेयर है।
अनिमेष के मुताबिक भारत में इस्पोर्ट में हो रहा है सुधार
अनिमेष ने खुद को अपने 8bit क्लैन में काफी ज़्यादा इन्वेस्ट कर रखा है क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत में इस्पोर्ट मशहूर हो रहा है। PUBG मोबाइल टूर्नामेंट्स के लिए काफी पैसे दिए जा रहे हैं और यही वजह है कि Shroud जैसे स्ट्रीमर्स भारतीय गेमर्स के सर्किट में सेलेब्रिटी बनते जा रहे हैं। उन्होंने Tencent को भारत में ऑफिस खोलने और मीडिया हाउसेज को PUBG को इतना मशहूर बनाने के लिए धन्यवाद भी दिया।
एकाग्रता ने 8bit को बनाया प्रो, स्ट्रीमर बनने का है प्लान
अनिमेष ने एक दिन में अन्य प्रो गेमर्स के साथ स्क्वॉड मोड में 12 घंटे गेम खेलकर खुद को काफी ज़्यादा अनुभवी बना लिया है। हालांकि वह प्रोफेशनल गेमिंग से संन्यास लेकर फुल-टाइम स्ट्रीमर बनने की सोच रहे हैं। इसके अलावा वह 8bit प्लैटफॉर्म को प्रॉमिशिंग गेमर्स के लिए मेंटेन रखने का प्लान बना रहे हैं। उनके पास पहले से एक यूट्यूब चैनल है जिसे वह गेमप्ले के साथ स्ट्रीम करने के लिए बैलेंस करने की कोशिश कर रहे हैं।
प्रो ने दिए PUBG टिप्स
हम किसी प्रो गेमर को बिना PUBG टिप्स दिए भला कैसे जाने दे सकते थे। अनिमेष ने बताया कि मिड और लॉन्ग रेंज के लिए M416 असॉल्ट राइफल और मिड और शॉर्ट रेंज के लिए AKM, उनकी पसंदीदा हथियारों की जोड़ी है। उन्होंने गेमर्स को सलाह दी है कि लगातार खेलते रहें और गेम के प्रति समर्पित रहें। वह यह भी चाहते हैं कि गेमर्स ज़्यादा से ज़्यादा स्ट्रीमर्स को फॉलो करें और PUBG के टिप्स सीखें।
चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की तैयारी में है प्रो गेमर
अनिमेष ऑल-राउंडर हैं। प्रोफेशनल गेमिंग करियर के अलावा वह CFA और FRM दोनों की तैयारी कर रहे हैं और यह दोनों ही कोर्स काफी ज़्यादा कठिन हैं। हालांकि उन्होंने अपनी गेमिंग और पढ़ाई दोनों को काफी अच्छे से बैलेंस किया है। वह फोकस्ड हैं और उन्होंने पढ़ाई को बैकअप के रूप में रखा है। उन्होंने यह बात साफ तौर पर कही कि हमें चीजों को अच्छे से प्लान करना चाहिए तभी हम आसानी से अपने सपने पूरे कर सकते हैं।