सेरी-ए: नया सीजन शुरु होने से पहले जानें इससे जुड़ी अहम बातें
23 अगस्त से सेरी-ए का 2021-22 सीजन शुरु होने वाला है। शनिवार को डिफेंडिंग चैंपियन इंटर मिलान अपने अभियान की शुरुआत जेनोआ के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन काफी शानदार सीजन रहने के बाद इस सीजन भी करीबी मुकाबले होने की उम्मीद की जा रही है। युवेंटस के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि वह कई रिकॉर्ड्स बनाने की कोशिश करेंगे। आइए जानते हैं सीजन शुरु होने से कुछ अहम बातें।
अलेग्री के आने के बाद फेवरिट होगी युवेंटस
मैसिमिलियानो अलेग्री के वापस आ जाने के बाद युवेंटस को इस बार खिताब जीतने का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अलेग्री के अंडर युवेंटस ने कई खिताब जीते हैं और उनका अनुभव टीम के काफी काम आएगा। युवेंटस मैनुएल लोकाटेली को साइन करने के करीब है और उनके आने से टीम की मिडफील्ड मजबूत होगी। पिछले सीजन सेरी-ए में सबसे अधिक गोल दागने वाले रोनाल्डो एक बार फिर टीम के सबसे अहम खिलाड़ी होंगे।
एसी मिलान दिखा सकती है तगड़ी फाइट
2020-21 सीजन में एसी मिलान कुछ समय तक पहले स्थान पर रहने के बावजूद सेरी-ए में दूसरे स्थान पर रही थी। वे इंटर से 12 अंक पीछे रहे थे। चैंपियन्स लीग में मिलान की वापसी के बाद उनसे लीग में अच्छी फुटबॉल की उम्मीद रहेगी। फिकायो टोमोरी, ओलिविए जिरू और माइक मैग्नन के रूप में उन्होंने कुछ अच्छी साइनिंग भी की है। ज्लाटन इब्राहिमोविच फिट रहे तो मिलान को काफी ज्यादा फायदा होने वाला है।
लगातार दो अच्छे सीजन के बाद मुश्किल में पड़ सकती है इंटर
इंटर मिलान ने अपने मैनेजर एंटोनियो कोंटे को जाने दिया है। कोंटे के अंडर टीम ने पिछले दो सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। 2019-20 में एक अंक से खिताब जीतने का मौका गंवाने के बाद इंटर ने पिछले सीजन भी दमदार प्रदर्शन किया था। लगातार बढ़ रहे कर्ज के कारण क्लब को रोमेलू लुकाकू और अचरफ हकीमी जैसे स्टार्स को बेचना पड़ा है। वे कुछ नए खिलाड़ी साइन करने वाले हैं, लेकिन देखना होगा कि क्या यह पर्याप्त होगा।
क्या रोमा को उठा सकेंगे मोरीनियो?
AS रोमा ने होजे मोरीनियो को अपना मैनेजर बनाया है और उनकी उपस्थिति काफी अंतर पैदा कर सकती है। मोरीनियो के पहले सीजन में रोमा टॉप-4 फिनिश करने की उम्मीद करेगी। एडिन जेको को इंटर भेजने के बाद उन्हें चेल्सी के स्ट्राइकर टैमी अब्राहम की सेवाएं मिलेंगी। रोमा ने कुछ शानदार खिलाड़ी साइन किए हैं और मोरीनियो अपने पहले सीजन में ही इन खिलाड़ियों का सही इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे।
स्टेडियम में आ सकेंगे 50 प्रतिशत दर्शक
इटली की सरकार ने क्लबों को अपनी क्षमता के आधे दर्शकों को स्टेडियम में बुलाने की अनुमति दे दी है। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत से ही सेरी-ए फैंस को स्टेडियम से बाहर होना पड़ा था। फैंस के नहीं आने से क्लबों की आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा है। फैंस की वापसी होने से आर्थिक स्थिति में फायदा होने के साथ ही खिलाड़ियों और क्लबों को मैदान पर प्रदर्शन करने के लिए अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी।