चैंपियन्स लीग 2021-22: जारी हुआ ग्रुप स्टेज का ड्रॉ, जानें इससे जुड़ी अहम बातें
चैंपियन्स लीग 2021-22 सीजन के ग्रुप स्टेज का ड्रॉ गुरुवार को घोषित किया गया। मैनचेस्टर सिटी और पेरिस सेंट जर्मेन के बीच होने वाला मुकाबला इस सीजन के सबसे बड़े मुकाबलों में से एक होगा। वर्तमान चैंपियन चेल्सी का सामना युवेंटस से तो वहीं बार्सिलोना का सामना बायर्न म्यूनिख से होगा। मैनचेस्टर यूनाइटेड का मुकाबला विलारियाल से होगा। आइए जानते हैं इस ड्रॉ से जुड़ी सभी अहम बातें।
छह ग्रुप में बांटी गई हैं 24 टीमें
ग्रुप A: मैनचेस्टर सिटी, पेरिस सेंट जर्मेन, आरबी लाइपजिग, क्लब ब्रुगे। ग्रुप B: एटलेटिको मैड्रिड, लिवरपूल, FC पोर्तो, AC मिलान। ग्रुप C: स्पोर्टिंग सीपी, बोरुशिया डॉर्टमुंड, अयैक्स, बेसिकत्स। ग्रुप D: इंटर मिलान, रियल मैड्रिड, शाख्तार दोनेत्सक, FC शेरिफ तिरास्पोल। ग्रुप E: बायर्न म्यूनिख, बार्सिलोना, बेनेफिका, डायनमो किएव। ग्रुप F: विलारियाल, मैनचेस्टर यूनाइटेड, अटलांटा, यंग ब्वॉयज।
देखने को मिल सकती है मेसी-रोनाल्डो की भिड़ंत
सिटी बनाम PSG मुकाबले से एक बार फिर से लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो की भिड़ंत होने की उम्मीद दिख रही है। ऐसा माना जा रहा है कि सिटी रोनाल्डो को साइन करने की कगार पर है। बार्सिलोना छोड़ने के बाद अब मेसी PSG के लिए खेलने को तैयार हैं। पिछले सीजन सिटी ने PSG को 4-1 से हराते हुए चैंपियन्स लीग फाइनल में जगह बनाई थी। हालांकि, फाइनल में उन्हें चेल्सी के खिलाफ 1-0 की हार मिली थी।
ग्रुप E में होगी बार्सिलोना और बायर्न की भिड़ंत
बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख ग्रुप E में भिड़ने वाली हैं। अगस्त 2020 में चैंपियन्स लीग के क्वार्टर फाइनल में बार्सिलोना को 8-2 से हराने के बाद पहली बार बायर्न का उनसे सामना होगा। मेसी के बाद बार्सिलोना के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी। चैंपियन्स लीग इतिहास में यह बार्सिलोना के लिए सबसे करारी हार थी। टूर्नामेंट के नॉकआउट राउंड में आठ गोल दागने वाली बायर्न पहली टीम बनी थी।
AC मिलान की हुई चैंपियन्स लीग में वापसी
ग्रुप B में लिवरपूल और एटलेटिको के साथ AC मिलान भी रहेगी। 2014 के बाद पहली बार मिलान की चैंपियन्स लीग में वापसी हुई है। सात जीत के साथ मिलान चैंपियन्स लीग में दूसरी सबसे सफल टीम रही है। हालांकि, मिलान को चैंपियन्स लीग खिताब जीते एक दशक से अधिक का समय हो चुका है। उन्होंने आखिरी बार 2007 में लिवरपूल को हराते हुए खिताब अपने नाम किया था।