Page Loader
एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए उमेश यादव के साथ किया अनुबंध 
उमेश यादव ने इस साल जून के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं (तस्वीर: X/@ICC)

एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए उमेश यादव के साथ किया अनुबंध 

Aug 24, 2023
06:53 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड के प्रमुख काउंटी क्लबों में से एक एसेक्स ने काउंटी चैंपियनशिप के लिए भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव के साथ अनुबंध किया है। यादव ने न्यूजीलैंड के डग ब्रेसवेल की जगह ली है, जिनका काउंटी में सफल कार्यकाल जुलाई में समाप्त हो गया था। 35 वर्षीय यादव ने पिछले सीजन का कुछ हिस्सा मिडलसेक्स के साथ बिताया था, जिसका सामना वह चेम्सफोर्ड में 3 मैचों के कार्यकाल के दौरान करेंगे। आइए उनके बारे में और अधिक जानते हैं।

परेशानी

गेंदबाजों की चोट से परेशान है ससेक्स 

उमेश ससेक्स के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण में विदेशी खिलाड़ियों के रूप में साइमन हार्मर के साथ शामिल हो गए हैं। इस दल में उनके अलावा सैम कुक और जेमी पोर्टर भी शामिल हैं। ससेक्स को गेंदबाजी विभाग में लगातार खिलाड़ियों की चोट से परेशान होना पड़ रहा है। ब्रेसवेल के चोटिल होकर बाहर होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर विल सदरलैंड भी पीठ की समस्या के चलते बीच सीजन में बाहर हो गए थे।

क्रिकेट से दूरी

WTC फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं उमेश 

उमेश ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ भारत के लिए जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल में भाग लेने के बाद से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर हैं। भारत के लिए उन्होंने आखिरी टी-20 क्रिकेट मैच पिछले साल अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। वनडे मैच खेले उन्हें लंबा वक्त हो चुका है। उन्होंने लगभग 5 साल पहले अक्टूबर, 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे खेला था।