छक्कों की बरसात के बीच इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड
विश्व कप 2019 के 24वें मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 150 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने इयोन मोर्गन की 71 गेंदों में 148 रनों की धुंआधार पारी की बदौलत 397 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जो रूट (88) और जॉनी बेयरेस्टो (90) ने भी शानदार पारियां खेली। जवाब में उतरी अफगानिस्तान ने सकारात्मक खेल दिखाया, लेकिन बड़े स्कोर के नीचे दब गए। जानें, मैच में बने और टूटे रिकॉर्ड्स के बारे में।
इंग्लैंड ने बनाया विश्व कप का अपना सबसे बड़ा स्कोर
अफगानिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड ने 397 रनों का स्कोर खड़ा किया जो उनका विश्व कप का सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। इसी विश्व कप में इंग्लैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ 386/6 का स्कोर बनाया था।
मोर्गन ने बनाया विश्व कप का चौथा सबसे तेज शतक
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने चोट से वापसी करते हुए अफगानिस्तान के गेंदबाजों को जमकर धोया। मोर्गन ने मात्र 57 गेंदों में अपना शतक पूरा करके अफगानिस्तान के गेंदबाजों की खटिया खड़ी कर दी। इसके साथ ही यह विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक भी हो गया है। विश्व कप में सबसे तेज शतक का रिकॉ़र्ड केविन ओ ब्रायन के नाम है जिन्होंने 2011 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंदों में शतक लगाया था।
वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने मोर्गन
मोर्गन की पारी कितनी विध्वंसक थी इसका अंदाजा उनके द्वारा लगाई बाउंड्री से लगता है। मात्र 71 गेंदों में 148 रनों की पारी खेलने वाले मोर्गन ने कुल 17 छक्के उड़ाए और वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। इससे पहले रोहित शर्मा, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स ने 16-16 छक्के लगाए थे। इसके अलावा मात्र छक्कों से 100 से ज़्यादा रन बनाने वाले मोर्गन पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इयोन मोर्गन ने बनाए कई रिकॉर्ड
राशिद खान ने की विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे महंगी गेंदबाजी
अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान के लिए यह विश्व कप बेहद खराब जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ राशिद ने मात्र नौ ओवर में ही 110 रन लुटाए। यह विश्व कप इतिहास की तीसरी सबसे महंगी गेंदबाजी है। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में एक मैच में 100 या उससे ज़्यादा रन देने वाले राशिद पहले स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। वनडे में सबसे ज़्यादा रन देने का रिकॉर्ड माइक लेविस (113) के नाम है।
राशिद खान के लिए काफी बुरा रहा यह मुकाबला
इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबले में लगे विश्व कप के एक मैच के सबसे ज़्यादा छक्के
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 25 छक्के लगाए जो वनडे क्रिकेट की एक पारी में किसी टीम द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं। इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड ने एक पारी में 24 छक्के लगाए थे। इस मैच में कुल 33 छक्के लगे जो विश्व कप के किसी मैच मेें लगे सबसे ज़्यादा छक्के हैं। वनडे में एक मैच में सबसे ज़्यादा 46 छक्के इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में इसी साल लगे थे।
इस तरह मिली इंग्लैंड को जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने 90 रनों की शानदार पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन ने 17 छक्कों और चार चौकों की बदौलत 71 गेंदों में धुंआधार 148 रन बनाए और इंग्लैंड ने कुल 397 रनों का स्कोर खड़ा किया। राशिद खान ने नौ ओवरों में 110 रन लुटाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान के लिए हसमतुल्लाह शहीदी (76) ने बढ़िया पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके।