इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास, ऐसे हैं उनके आंकड़े
इंग्लैंड के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सोमवार को संन्यास की घोषणा कर दी है। 36 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले जून, 2022 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। मोर्गन का इंग्लिश क्रिकेट को फिर से स्थापित करने में एक बहुत बड़ा योगदान है, उनकी कप्तानी में ही टीम ने 2019 वनडे विश्व कप जीता था। आइए मोर्गन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर डालते हैं।
खेल के हर पल को मैंने संजोया है- मोर्गन
मॉर्गन ने सोशल मीडिया पर सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, "मैं गर्व के साथ क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। काफी विचार-विमर्श के बाद मेरा मानना है कि अब उस खेल से दूर होने का सही समय है" उन्होंने आगे कहा, "2005 में मिडिलसेक्स में शामिल होने के लिए इंग्लैंड जाने से लेकर SA20 में पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते तक के हर पल को मैंने संजोया है।"
बिना शर्त मेरा समर्थन करने वालों को धन्यवाद- मोर्गन
मॉर्गन ने कहा, "हर खिलाड़ी के करियर में उतार-चढ़ाव आते हैं और मुझे भी इनसे दो-चार होना पड़ा, लेकिन मेरा परिवार और दोस्त सब मेरे साथ खड़े रहे।" उन्होंने आगे कहा, "मैं विशेष रूप से अपनी पत्नी तारा, मेरे परिवार और करीबी दोस्तों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने बिना शर्त मेरा समर्थन किया। मैं जो खिलाड़ी बना था, लेकिन मुझे वह आदमी भी बनाया है जो मैं आज हूं।"
ऐसा है मोर्गन का करियर
मोर्गन ने 16 टेस्ट मैचों में 30.43 की औसत से 700 रन बनाए थे। 248 वनडे मैचों में उन्होंने 39.29 की औसत और 91.16 की स्ट्राइक रेट से 7,701 रन बनाए थे। 148 के उच्च स्कोर के साथ उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 शतक और 47 अर्धशतक जमाए हैं। 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 28.58 की औसत से 2,458 रन दर्ज हैं। उनके नाम इस फॉर्मेट में 14 अर्धशतक दर्ज हैं।
इंग्लैंड के तीन विश्व कप विजेता कप्तानों में से एक
एक शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान मॉर्गन ने इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों के लिए 350 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेले और 6,957 के साथ वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के सर्वकालिक अग्रणी रन स्कोरर के रूप में सेवानिवृत्त हुए। वह केवल तीन विश्व कप जीतने वाले इंग्लैंड के कप्तानों में से एक हैं। मोर्गन ने जहां वनडे विश्व कप जीता वहीं पॉल कॉलिंगवुड और जोस बटलर दोनों ने टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड को विजेता बनाया।
इंग्लैंड को 118 मैचों में दिलाई जीत
मोर्गन का जन्म डबलिन में हुआ था और उन्होंने 2009 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम में शामिल होने से पहले 16 साल की उम्र में आयरलैंड के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था। मोर्गन ने 126 वनडे और 72 टी-20 में इंग्लैंड की कप्तानी की है, दोनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में 118 जीत दर्ज की। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने विश्व स्तर पर कई फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भाग लिया और काफी सफलता हासिल की।