इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टी-20: सीरीज में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 09 जुलाई से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ेगी।
हाल ही में हुई वनडे सीरीज में मेजबान इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से हराया था, ऐसे में टी-20 सीरीज में भारतीय टीम हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में हर हाल में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
इस सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बन सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
उपलब्धि
1,500 टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लेंगी ब्यूमोंट
इंग्लैंड के बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 22.83 की औसत से 1,484 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और आठ अर्धशतक भी लगाए हैं।
वह सिर्फ 16 रन और बनाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 1,500 रन पूरे कर लेंगी। वह ऐसा मुकाम हासिल करने वाली सिर्फ पांचवीं अंग्रेज महिला बन जाएंगी।
वहीं छह चौके और लगाकर अपने करियर में 175 चौके भी पूरे कर लेंगी।
आंकड़े
रनों के मामले में इन दिग्गजों से आगे निकल सकती है नाइट
इंग्लैंड की महिला कप्तान हीथर नाइट ने 22.71 के औसत से 1,295 रन बनाए हैं।
वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एलेक्जेंड्रा ब्लैकवेल (1,314) और एलिस विलानी (1,369) को पीछे छोड़ सकती हैं।
इस बीच, कैथरीन ब्रंट के 496 चौके लगाए हैं। वह चार चौके और लगाते ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 500 चौकों के आंकड़े को भी पार कर लेंगी।
हरमनप्रीत और मंधाना
हरमनप्रीत और मंधाना हासिल कर सकती हैं ये मुकाम
भारत की महिला कप्तान हरमनप्रीत ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 26.98 की औसत से 2,186 रन बनाए हैं।
विशेष रूप से, वह 2,364 रन बनाने वाली मिताली राज को पीछे छोड़ते हुए, भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन सकती है।
हरमनप्रीत को मिताली से आगे निकलने के लिए 179 रनों की जरूरत है।
दूसरी तरफ, स्मृति मंधाना ने अब तक 1,782 रन बनाए हैं और वह 218 रन और बनाकर अपने करियर के 2,000 पूरे कर लेंगी।
उपलब्धि
पूनम यादव रच सकती हैं इतिहास
भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने अब तक 14.52 की औसत से 95 विकेट लिए हैं।
उन्हें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट पूरे करने के लिए पांच और विकेट की जरूरत है। वह ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बन जाएंगी।
पूनम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 100 से अधिक विकेट हासिल करने वाली विश्व की छठी गेंदबाज भी बन सकती हैं।
वहीं दीप्ति शर्मा (54) के पास झूलन गोस्वामी (56) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।