इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप: युजवेंद्र चहल ने लगातार दूसरे मैच में झटका 5 विकेट हॉल, जानिए आंकड़े
भारत के प्रमुख लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने गुरुवार को नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलते हुए लीसेस्टरशायर के खिलाफ दूसरी पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। इसकी बदौलत नॉर्थम्पटनशायर ने 9 विकेट से आसान जीत दर्ज कर ली। यह इस चैंपियनशिप में चहल लगातार दूसरा 5 विकेट हॉल है। पिछले मैच में चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ भी पहली पारी में भी 5 विकेट चटकाए थे।
कैसी रही चहल की गेंदबाजी?
पहली पारी के आधार पर 180 रन से पिछड़ी लीसेस्टरशायर की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही। 1 रन के स्कोर पर सोलोमन बडिंगर (0) का विकेट गंवाने के बाद चहल ने 42 रन पर इयान हॉलैंड (11) को आउट कर टीम को दूसरा झटका दिया। इसके बाद चहल ने लेविस हिल (14), रेहान अहमद (3), स्कॉट करी (120) और लियाम ट्रेवास्किस (2) को भी आउट किया। उन्हाेंने 43 ओवर में 5 मेडन के साथ 134 रन खर्च किए।
2 मैच में 18 विकेट चटका चुके हैं चहल
चहल का काउंटी चैंपियशिप में अब तक का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। वह 2 मैचों में 18 विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने पहले मैच में डर्बीशायर के खिलाफ पहली पारी में 45 रन देकर 5 और दूसरी पारी में 45 रन देकर 4 विकेट सहित कुल 9 विकेट झटके थे। इसी तरह दूसरे मैच में उन्होंने लीसेस्टरशायर के खिलाफ पहली पारी में 82 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। इस तरह उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए हैं।