एलेक्स हेल्स राष्ट्रीय टीम की बजाय PSL में लेंगे भाग, जानिए वजह
इंग्लैंड क्रिकेट टीम अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर टीम को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बीच अहम खबर आई है कि विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स टीम के साथ इस दौरे पर नहीं जाएंगे। दौरा छोड़ने की वजह के चलते वे विवादों में आ गए हैं। जब टीम बांग्लादेश का दौरा कर रही होगी वे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में भाग लेंगे। आइए पूरे मामले पर नजर डालते हैं।
आपस में टकरा रही है PSL और बांग्लादेश दौरे की तारीखें
दरअसल, इंग्लैंड का बांग्लादेश दौरा 1 मार्च से शुरू होकर 14 मार्च तक चलेगा, वहीं PSL 2023 का आयोजन 13 फरवरी से लेकर 19 मार्च तक होगा। ऐसे में दोनों आयोजनों की तारीखें आपस में टकरा रही हैं। इस दुविधा के चलते हेल्स ने यह निर्णय लिया है कि वह उस दौरान राष्ट्रीय टीम के साथ न खेलकर PSL का हिस्सा बनेंगे। हेल्स का लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड (IU) के साथ करार है।
इस वजह से PSL में खेलेंगे हेल्स
द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, हेल्स बांग्लादेश दौरे पर इसलिए नहीं जाएंगे क्योंकि PSL में उसे अधिक भुगतान किया जाएगा। हेल्स को इस्लामाबाद यूनाइटेड ने प्लेटिनम पिक के तौर पर साइन किया था। लीग के जरिए उन्हें 1.45 लाख पाउंड (लगभग 1.4 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई होगी। वनडे और टी-20 में इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए मैच फीस क्रमशः 5,000 पाउंड (लगभग 5.04 लाख रुपये) और 2,500 पाउंड (लगभग 2.52 लाख रुपये) है।
ECB ने नहीं डाला हेल्स पर कोई दबाव
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) इस क्रिकेटर की स्थिति को अच्छी तरह से समझ रहा है और इसलिए उसने बल्लेबाज पर दबाव नहीं डाला है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हेल्स को भारत में इस साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए इंग्लैंड टीम में खेलने का दावेदार माना जा रहा है। हालांकि, हेल्स ने मार्च, 2019 के बाद से कोई वनडे मैच नहीं खेला है।
हेल्स 2019 में हुए थे टीम से बाहर और 2022 में की धमाकेदार वापसी
हेल्स ने पिछले साल इंग्लैंड की टीम में सनसनीखेज वापसी की थी और टी-20 विश्व कप 2022 जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपनी टीम के लिए आखिरी चार मैचों में 186 रन बनाए, जिसमें भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 86 रन की शानदार पारी भी शामिल थी। इससे पूर्व 2019 में उन्हें ड्रग्स सेवन के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। इसी के चलते वह वनडे विश्व कप 2019 भी नहीं खेल पाए थे।
हेल्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर
34 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज हेल्स ने इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैचों में 27.29 की औसत के साथ 573 रन बनाए हैं। 70 वनडे मैचों में उन्होंने 37.80 की औसत और 95.73 की स्ट्राइक रेट से 2,419 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने छह शतक और 14 अर्धशतक जमाए हैं। 75 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस बल्लेबाज ने 30.96 की औसत और 138.36 की स्ट्राइक रेट से 2,074 रन बनाए हैं।