पहले टी-20 में इंग्लैंड महिला टीम ने भारत को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
बीती रात इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पहले टी-20 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने नैटेली सिवर (55) की बदौलत 177/7 का स्कोर खड़ा किया था। बारिश का खलल पड़ने तक भारत ने 54/3 का स्कोर बनाया था और फिर डकवर्थ-लुईस नियम से इंग्लैंड ने 18 रनों से मैच जीत लिया। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने नौ ओवर्स में 71/2 का स्कोर बनाकर दमदार शुरुआत की। सिवर ने केवल 27 गेंदों में 55 रन बना डाले तो वहीं एमी जोंस ने भी 27 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। शिखा पाण्डेय (22/3) भारत के लिए सबसे सफल रहीं। जवाब में भारत ने 8.4 ओवर्स में 54/3 का स्कोर बनाया था। बारिश के कारण मैच इससे आगे नहीं हो सका और इंग्लैंड को जीत मिल गई।
हरलीन देओल ने लिया लाजवाब कैच
सिवर ने लगाया इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक
आठवें ओवर में बल्लेबाजी करने आई नैटेली सिवर ने आते ही बड़े शॉट लगाने शुरु कर दिए थे और उन्होंने केवल 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड महिला टीम के लिए लगाए गए सबसे तेज टी-20 अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। सिवर ने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। अर्धशतक पूरा करने के लिए उन्होंने 34 रन बाउंड्री से बनाए थे।
झूलन से आगे निकली पूनम यादव
अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव (69) ने भारत के लिए सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में झूलन गोस्वामी (68) को पीछे छोड़ दिया है। यादव ने चार ओवर में 32 रन खर्च करके एक विकेट हासिल किया था।
मैच में बनने वाले अन्य रिकॉर्ड्स
भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का यह 115वां टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला था। उन्होंने सबसे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के मामले में वेस्टइंडीज की अनीसा मोहम्मद (114) को पीछे छोड़ दिया है। वह 100 या उससे अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाली इकलौती भारतीय हैं। मुकाबले में तीन विकेट लेने वाली शिखा के अब 39 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं। उन्होंने विकेटों के मामले में बिस्माह महरूफ (36) और ट्रेमेन स्मार्ट (38) को पीछे छोड़ा है।