इंग्लैंड बनाम भारत, महिला वनडे: इंग्लैंड ने जीता पहला वनडे, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
ब्रिस्टल में खेले गए पहले वनडे में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को आठ विकेट से हरा दिया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने कप्तान मिताली राज (72) की बदौलत 201/8 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में इंग्लैंड ने टैमी बीअमाउंट (87*) की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत ने पहले दस ओवर्स में ही दो विकेट गंवा दिए थे। मिताली (72) ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन दूसरी ओर से उन्हें अच्छा साथ नहीं मिला। सोफी एकलस्टोन ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लिए। स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड को भी 24 के स्कोर पर पहला झटका लगा था। हालांकि, बीअमाउंट (87*) और नैटेली सिवर (74*) ने अपनी टीम को आसान जीत दिलाई।
तीनों फॉर्मेट में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली भारतीय बनी शफाली
आक्रामक ओपनर शफाली वर्मा के लिए इंग्लैंड का दौरा काफी अच्छा रहा है। टेस्ट डेब्यू के बाद उन्हें वनडे डेब्यू करने का भी मौका मिला। वह सबसे कम उम्र में तीनो फॉर्मेट में डेब्यू करने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई हैं। डेब्यू वनडे में शफाली का बल्ला कुछ खास नहीं चला और केवल 15 रन बनाकर वह आउट हो गईं। 14 गेंदों की पारी में शफाली ने तीन चौके लगाए।
सोफी डिवाइन से आगे निकलीं बीअमाउंट
ओपनर बल्लेबाज टैमी बीअमाउंट ने वनडे क्रिकेट में लगातार चौथा अर्धशतक लगाया। उन्होंने एक छोर संभालकर तेजी से रन बनाया और 87 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। वनडे क्रिकेट में बीअमाउंट ने 2,700 रन पूरे कर लिए हैं। वनडे रनों के मामले में वह न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन (2,697) से आगे निकल गई हैं। वनडे क्रिकेट में यह उनका 13वां अर्धशतक था।
2,000 वनडे रन बनाने वाली आठवीं इंग्लिश बल्लेबाज बनी सिवर
सिवर ने 60 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद अपने गियर बदल लिए। उन्होंने 74 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली जिसमें 10 चौके और एक छक्का शामिल था। इस दौरान उन्होंने वनडे क्रिकेट में 2,000 रन भी पूरे किए। वनडे क्रिकेट में सिवर 2,000 रन पूरे करने वाली आठवीं इंग्लिश बल्लेबाज बनी हैं। वनडे में रनों के मामले में उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शेली निश्के (2,047) को पीछे छोड़ दिया है।