Page Loader
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: लाहिरु कुमारा ने की वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े
श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 156 रन पर समेटा (तस्वीर: एक्स/@OfficialSLC)

इंग्लैंड बनाम श्रीलंका: लाहिरु कुमारा ने की वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, जानिए आंकड़े

Oct 26, 2023
05:35 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 25वें मुकाबले में गुरुवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लाहिरु कुमारा ने शानदार गेंदबाजी की। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उन्होंने 7 ओवर में 5 की इकॉनमी से 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने बेन स्टोक्स (43), इंग्लिश कप्तान जोस बटलर (8) और लियाम लिविंगस्टोन (1) का विकेट अपने नाम किया। कुमारा का वनडे में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

प्रदर्शन

इससे पहले मिला था 1 मौका

विश्व कप के अपने पहले मैच में श्रीलंका का सामना दक्षिण अफ्रीका और दूसरे में पाकिस्तान से हुआ था। कुमारा दोनों ही मैच नहीं खेले थे। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे मैच में उन्होंने 4 ओवर में बिना विकेट लिए 47 रन लुटाए थे। नीदरलैंड के खिलाफ भी वह बेंच पर बैठे थे। कुमारा के वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बात करें तो इस साल ओमान के खिलाफ उन्होंने 22 रन देकर 3 सफलताएं प्राप्त की थीं।

प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुमारा का प्रदर्शन

कुमारा ने 4 फरवरी, 2017 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ जोहान्सबर्ग में अपने वनडे करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक खेले 28 वनडे की 28 पारियों में 33.05 की औसत और 6.51 की इकॉनमी से 37 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 26 टेस्ट की 42 पारियों में 74 विकेट और 26 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 25 पारियों में 22.88 की औसत और 8.33 की इकॉनमी से 33 विकेट अपने नाम किए हैं।