इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे: रोस बाउल स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और उससे जुड़े रोचक आंकड़े
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें रविवार को दूसरे वनडे मुकाबले में आमने-सामने होंगी।
4 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 1-0 से आगे चल रही है। न्यूजीलैंड ने पहले मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराया था।
दूसरा वनडे रविवार को साउथथेम्पटन के रोस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें काफी संतुलित नजर आ रही है जिससे एक रोचक मुकाबले की उम्मीद है।
आइए इस स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
रोस बाउल स्टेडियम के वनडे आंकड़े
रोस बाउल स्टेडियम पर पहला वनडे मैच 10 जुलाई, 2003 में दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया था।
इस मैदान पर अब तक 31 वनडे क्रिकेट मैच खेले गए हैं। 14 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते और 15 बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते, जबकि 2 मैच बेनतीजा रहे।
यहां सर्वोच्च स्कोर इंग्लैंड (373/3, खिलाफ पाकिस्तान, 2019) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर UAE (65, खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, 2004) के नाम दर्ज है।
रिपोर्ट
कैसी रहेगी पिच की स्थिति?
रोज बाउल स्टेडियम की पिच सामान्य तौर पर गेंदबाजों को मदद करती है।
यहां बल्लेबाजों को रन बना बनाने के संघर्ष करना पड़ता है, खासकर सलामी बल्लेबाजों को।
यहां तेज गेंदबाजों को जबरदस्त उछाल और स्विंग मिलती है जिससे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल हो जाती है क्योंकि नई गेंद काफी मूव करती है।
पिच से स्पिन गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है। यह इंग्लैंड की सबसे तेज पिचों में से एक है।
रिपोर्ट
किन खिलाड़ियों ने बनाए सबसे ज्यादा रन?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन के नाम है।
यहां उन्होंने 17 मैचों में 75.20 की औसत और 94.82 की स्ट्राइक रेट से 752 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड के ही पूर्व बल्लेबाज इयान बेल यहां दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
उन्होंने यहां पर 7 मैचों में 69.50 की औसत और 94.34 की स्ट्राइक रेट से 417 रन बनाए हैं।
रिपोर्ट
किन खिलाड़ियों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?
इस मैदान पर सबसे अधिक वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद के नाम दर्ज है।
राशिद ने यहां 10 मैचों में 5.55 की औसत से 14 विकेट झटके हैं। उन्होंने यहां 1 बार 4 विकेट हॉल भी लिया है।
डेविड विली ने इस मैदान पर 5 मैच में 5.63 की औसत से 13 विकेट लेते हुए शानदार गेंदबाजी की है। विली ने यहां 1 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अब तक वनडे में कुल 92 बार भिड़ंत हुई है। इंग्लैंड ने इनमें से 42 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने 44 मैच जीते हैं। इस बीच, 2 मैच टाई और 4 मैच बेनतीजा भी रहे।