इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड: क्रिस वोक्स ने लगाया वनडे करियर का छठा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने अर्धशतक लगाया। नीदरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में उन्होंने 113.33 की स्ट्राइक रेट से 45 गेंदों पर 51 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का लगाया। यह वोक्स के वनडे करियर का छठा और इस टूर्नामेंट में पहला अर्धशतक है। बास डी लीडे ने उनका विकेट चटकाया।
टूर्नामेंट में वोक्स का प्रदर्शन
टूर्नामेंट में वोक्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 11 रन बनाए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 14 रन बनाए और 2 विकेट लिए। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 9 और श्रीलंका के खिलाफ कोई रन नहीं बनाया। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ वोक्स ने 10 रन बनाए और 2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 32 रन की पारी खेली और 4 विकेट भी चटकाए।
वनडे में वोक्स का प्रदर्शन
34 साल के ऑलराउंडर वोक्स ने 23 जनवरी, 2011 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक खेले 121 वनडे की 116 पारियों में 30.10 की औसत और 5.46 की इकॉनमी से 171 विकेट चटकाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/45 विकेट का है। इसके अलावा 87 पारियों में उन्होंने 23.75 की औसत और 89.10 की स्ट्राइक रेट से 1,520 रन बनाए हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 95 रन है।