Page Loader
आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच शुरू हुआ मुकाबला (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन

Jun 01, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज से एक मात्र टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। लंदन के ऐतिहासक लॉर्ड्स मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ एक मुकाबला हुआ है। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीत हासिल की थी।

टीम

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 इस प्रकार है

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जॉक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, मैथ्यू पॉट्स, जोश टोंग, जैक लीच। आयरलैंड की प्लेइंग 11: जेम्स मैककोलम, पीजे मूर, 3 एंडी बालबर्नी (कप्तान), हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग, लोरकन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैम्फर, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, फिओन हैंड, ग्राहम ह्यूम।

हेड टू हेड

इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी

पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो इंग्लिश टीम महज 85 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में आयरलैंड ने 207 रन बनाकर बढ़त हासिल की थी। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 303 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम 38 रन पर ढेर हो गई थी। उस मैच में जैक लीच को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया था। उन्होंने इस मुकाबले में 93 रन बनाए थे।