Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जो रूट 11,000 टेस्ट रन पूरे करने के हैं करीब, जानिए उनके आंकड़े 
1 जून से आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट में भिड़ेगी इंग्लैंड टीम (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: जो रूट 11,000 टेस्ट रन पूरे करने के हैं करीब, जानिए उनके आंकड़े 

May 30, 2023
07:10 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1 जून से लॉर्ड्स में इकलौता टेस्ट खेलना है। ये दोनों देशों के बीच होने वाला सिर्फ दूसरा टेस्ट होगा, जिसमें मेजबान टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करेगी। इस टेस्ट में पूर्व इंग्लिश कप्तान जो रूट महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। दरअसल, वह अपने टेस्ट करियर में 11,000 रन पूरे कर सकते हैं। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

टेस्ट करियर 

बेमिसाल रहा है रूट का टेस्ट करियर 

रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने एक दशक से लम्बे करियर में उन्होंने 129 टेस्ट में 50.22 की औसत से 10,948 रन बनाए हैं। वह सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 254 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 29 शतक और 57 अर्धशतक लगाए हैं। गेंदबाजी में उन्होंने 45.83 की औसत से 53 विकेट लिए हैं।

उपलब्धि 

11,000 टेस्ट रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं रूट 

रूट अगर आयरलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट में 52 रन और बना लेते हैं, तो अपने टेस्ट करियर में 11,000 रन पूरे कर लेंगे। वह इस आंकड़े को छूने वाले इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन सकते हैं। इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में उनसे ज्यादा रन सिर्फ एलिस्टर कुक (12,472) ने बनाए हैं। वह विश्व के 11वें ऐसे बल्लेबाज बन सकते हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11,000 से अधिक रन बनाए हैं।

शतक 

शतकों के मामले में ब्रैडमैन को पीछे छोड़ सकते हैं रूट 

रूट ने अब तक 29 टेस्ट शतक लगाए हुए हैं। वह एक और शतक लगाकर डॉन ब्रैडमैन (29) को पीछे छोड़ सकते हैं। अगर वह शतकीय पारी खेलने में कामयाब हो पाते हैं, तो वह शतकों के मामले में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, मैथ्यू हेडन और वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल को पीछे छोड़ देंगे। वह कुक (33) के बाद 30 टेस्ट शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।

बनाम आयरलैंड 

आयरलैंड के खिलाफ रूट ने बनाए हैं कुल 33 रन 

रूट ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2019 में लॉर्ड्स टेस्ट में हिस्सा लिया था। वह पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम ने उस टेस्ट को 143 रन से जीत लिया था। बता दें, रूट उस टेस्ट में इंग्लिश टीम की कप्तानी कर रहे थे।