इंग्लैंड बनाम भारत, महिला टेस्ट: पहले दिन मेजबान टीम का दबदबा, नाइट ने बनाए 95 रन
इंग्लैंड और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के बीच ब्रिस्टल में खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की समाप्ति होने तक मेजबान टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 269/6 का स्कोर बना लिया है। कप्तान हीथर नाइट (95) ने अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाए। आइए जानते हैं कैसा रहा पहले दिन का खेल और अन्य जरूरी बातें।
शुरु से ही इंग्लैंड ने की सधी बल्लेबाजी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़ते हुए शानदार शुरुआत की। लौरन विनफील्ड हिल 35 रन बनाकर आउट हुईं। उन्हें टेस्ट डेब्यू कर रही पूजा वस्त्राकर ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद टैमी बीअमाउंट ने अच्छी बल्लेबाजी जारी रखी और अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने कप्तान नाइट के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी की। 140 के स्कोर पर स्नेह राणा ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई।
नाइट और सिवर के बीच हुई 90 रनों की साझेदारी
नाइट ने लगातार एक छोर संभालकर बल्लेबाजी की और तीसरे विकेट के लिए उन्हें नैटली सिवर का अच्छा साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की अहम साझेदारी की जिससे कि भारतीय टीम लगातार परेशान दिखी। सिवर ने 75 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और दीप्ति शर्मा की सीधी गेंद मिस करके पगबाधा के रूप में आउट हुईं। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए।
इंग्लिश बल्लेबाजों ने बनाया यह रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने पहले तीन विकेट के लिए लगातार 50 से अधिक रनों की साझेदारी की। इस मैच से पहले उन्होंने 1960 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा किया था। यह केवल पांचवां मौका था जब महिला टेस्ट की एक पारी में पहले तीन विकेट के लिए लगातार 50 से अधिक रनों की साझेदारी हुई है। पांच में से तीन बार यह कारनामा इंग्लैंड ने तो वहीं दो बार भारत ने किया है।
DRS से है सिवर का गहरा नाता
2017 में सिवर महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस्तेमाल किए गए पहले DRS में शामिल रही थीं। आज वह महिला टेस्ट में DRS लेने वाली पहली खिलाड़ी बनी हैं। महिला टेस्ट में पहली बार DRS का इस्तेमाल किया जा रहा है।