Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा वनडे: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन
लगातार तीसरे मैच में पहले गेंदबाजी करेगा भारत (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत, तीसरा वनडे: टॉस जीतकर भारत की पहले गेंदबाजी, जानें प्लेइंग इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Jul 17, 2022
03:10 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है और इस मैच को जीतने वाली टीम सीरीज भी अपने नाम करेगी। निर्णायक मुकाबले में टॉस जीतकर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और अन्य जरूरी बातें।

प्लेइंग इलेवन

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, डेविड विली, क्रेग ओवर्टन, रीस टॉप्ली और ब्रेडन कार्स।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

इस मैदान पर खेले गए पिछले पांच में से चार वनडे मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 280 से 300 होता है।

हेड-टू-हेड

अपने घर पर इंग्लैंड का पलड़ा रहा है भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 105 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 44 में इंग्लैंड और 56 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। अपने घर पर खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 43 में से 23 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 17 मैच जीते हैं।

आंकड़े

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड के आंकड़े

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड इंग्लैंड के सबसे पुराने स्टेडियमों से एक है। यहां पर अब तक 55 मैच खेले जा चुके है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 28 मैच जीते हैं। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लैंड टीम के नाम है। इंग्लिश टीम ने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ 397 रन बनाए थे। सबसे कम टीम स्कोर (45/10) कनाडा के नाम है।