Page Loader
इंग्लैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट, मोहम्मद सिराज ने की पुष्टि
जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट मैच खेलेंगे (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

इंग्लैंड बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह खेलेंगे चौथा टेस्ट, मोहम्मद सिराज ने की पुष्टि

Jul 21, 2025
06:57 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले जाने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट से पहले राहत की खबर आई है। टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी पुष्टि की है। यह निर्णय सीरीज में 2-1 से पिछड़ रही भारतीय टीम के लिए मनोबल बढ़ाने वाला है। आकाशदीप और अर्शदीप सिंह भी चोटिल हैं।

बयान

सिराज ने क्या दिया बयान?

कॉन्फ्रेंस में बुमराह के चौथे टेस्ट में खेलने की संभावनाओं के सवाल पर सिराज ने पूरी आश्वस्तता के साथ कहा, "जस्सी भाई तो खेलेंगे।" सिराज ने आकाश दीप की चोट पर भी बात की, जिन्हें कमर में समस्या है। उन्होंने कहा कि आकाशदीप ने आज गेंदबाजी की है और फिजियो उनकी जांच करेंगे। उसके बाद आगे का निर्णय किया जाएगा। बता दें कि भारतीय टीम की अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा 23 जुलाई को टॉस के समय की जाएगी।

परेशानी

चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है भारतीय टीम

भारतीय टीम इस समय चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। तेज गेंदबाज आकाश दीप को गेंदबाजी के दौरान कमर में चोट लग गई थी और उनका उपचार जारी है। इसी तरह अर्शदीप सिंह को अभ्यास सत्र के दौरान बांए अंगूठे में चोट लगी थी, जिससे वह चौथे टेस्ट से बाहर हो गए। उसके बाद ऑलराउंडर नितीश रेड्डी जिम में ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लगवा बैठे थे। जिसके चलते वह सीरीज से ही बाहर हो गए हैं।

प्रदर्शन

सीरीज में कैसा रहा है बुमराह क प्रदर्शन?

बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 2 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं, जिनमें 2 बार 5 विकेट भी शामिल हैं। उनके कार्यभार को नियंत्रित करने के लिए टीम प्रबंधन ने उन्हें 3 टेस्ट ही खिलाने का निर्णय किया है। ऐसे में मैनचेस्टर टेस्ट सीरीज में उनका आखिरी टेस्ट होगा। भारत ने सीरीज में 1-2 से पिछड़ने और अन्य गेंदबाजों के चोटिल होने के कारण बुमराह को खिलाने का फैसला किया है।

जानकारी

चौथे टेस्ट के लिए कैसी है भारतीय टीम?

चौथे टेस्ट के भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव और अंशुल कंबोज।