ओवल टेस्ट: दूसरी पारी में 56 रन से पीछे है भारत, ऐसा रहा दूसरा दिन
क्या है खबर?
इंग्लैंड और भारत के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के खेल की समाप्ति होने तक भारत दूसरी पारी में 56 रनों से पीछे हैं। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 290 रन बनाते हुए 99 रनों की बढ़त हासिल की थी।
भारत के लिए दिन का खेल समाप्त होने तक रोहित शर्मा (20*) और केएल राहुल (22*) क्रीज पर मौजूद हैं।
आइए जानते हैं कैसा रहा दूसरे दिन का खेल।
उमेश यादव
150 टेस्ट विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने उमेश
इंग्लैंड की पहली पारी में भारत के लिए उमेश यादव ने सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए। उमेश ने दूसरे दिन की शुरुआत में भारत को दो सफलताएं दिलाई थीं और टेस्ट क्रिकेट में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। वह टेस्ट में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले छठे भारतीय तेज गेंदबाज बने हैं।
इसके साथ ही उमेश ने भारत के लिए टेस्ट विकेटों के मामले में रवि शास्त्री (151) की बराबरी भी की है।
पोप और वोक्स
पोप और वोक्स की बदौलत इंग्लैंड ने हासिल की बढ़त
दूसरे दिन केवल 10 रन जोड़कर दो विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने 99 रनों की बढ़त लेकर शानदार काम किया। इसके लिए उन्हें ओली पोप (81) की शानदार पारी से काफी मदद मिली।
222/7 के स्कोर के बाद से क्रिस वोक्स (50) ने टीम को 290 के स्कोर तक पहुंचाया। वोक्स ने 58 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके लगाए और अपना छठा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
रोहित शर्मा
रोहित ने पूरे किए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15,000 रन
रोहित शर्मा ने एक बार फिर सधी हुई बल्लेबाजी की और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 15,000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह आठवें भारतीय बल्लेबाज बने हैं।
दूसरी पारी के दौरान रोहित को छह रन के निजी स्कोर पर एक जीवनदान भी मिला था।
ओली पोप
दो अहम साझेदारियों में शामिल रहे पोप
62 के स्कोर पर पांच विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड के लिए पोप और जॉनी बेयरेस्टो (37) ने बेहतरीन साझेदारी की। दोनों ने छठे विकेट के लिए 89 रनों की अहम साझेदारी की।
मोहम्मद सिराज ने बेयरेस्टो को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद पोप ने मोईन अली (35) के साथ सातवें विकेट के लिए भी 51 रनों की साझेदारी की। इन दो साझेदारियों की बदौलत इंग्लैंड ने मैच में वापसी की।