इंग्लैंड बनाम भारत: पहले वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, मैच प्रीव्यू और अन्य अहम आंकड़े
इंग्लैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज समाप्त हो चुकी है जिसे भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है। अब मंगलवार (12 जुलाई) से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है। टी-20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं तो वहीं इंग्लिश टीम वापसी की ताड़ में लगी हुई है। आइए जानते हैं पहले वनडे की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें।
ऐसी टीम के साथ उतर सकता है भारत
पहले वनडे मैच में भारत एक मजबूत टीम के साथ उतरने की कोशिश करेगी। शिखर धवन वनडे टीम का हिस्सा हैं तो वह रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। विराट कोहली पर रोहित ने लगातार भरोसा दिखाया ही है। गेंदबाजी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुभवी जोड़ी के साथ प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिल सकता है। संभावित एकादश: रोहित (कप्तान), धवन, कोहली, अय्यर, हार्दिक, पंत (विकेटकीपर), जडेजा, शमी, बुमराह, चहल और कृष्णा।
इंग्लैंड की टीम में दिखेंगे दिग्गज खिलाड़ी
इंग्लैंड की वनडे टीम में भी कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। टी-20 सीरीज में नहीं खेलने वाले बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरेस्टो के साथ ही जो रूट की भी वापसी होगी। गेंदबाजी का जिम्मा मोईन अली, सैम कर्रन, रीस टॉप्ली और क्रेग ओवर्टन जैसे गेंदबाजों को दिया जा सकता है। संभावित एकादश: रॉय, बेयरेस्टो, रूट, स्टोक्स, बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), लिविंगस्टोन, मोईन, कर्रन, ओवर्टन, टॉप्ली और पर्किंसन।
ऐसा रहा है दोनों टीमों का आमने-सामने प्रदर्शन
भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 103 वनडे खेले जा चुके हैं जिसमें से 43 में इंग्लैंड और 55 में भारत को जीत मिली है। दो मैच टाई रहे हैं और तीन का परिणाम नहीं निकल सका है। इंग्लैंड में खेले गए मैचों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा है। इंग्लैंड में 42 में से 22 मैचों में मेजबान टीम को जीत मिली है तो वहीं भारत ने 16 मैच जीते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जोस बटलर और जॉनी बेयरेस्टो (कप्तान)। बल्लेबाज: जो रुट, विराट कोहली और शिखर धवन। ऑलराउंडर्स: रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स (उप-कप्तान) और हार्दिक पंड्या। गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, डेविड विली और रीस टॉप्ली। यह मुकाबला मंगलावार (12 जुलाई) को केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से होगी। इस मुकाबले को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव (सब्सक्रिप्शन) ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।