इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मैदान में घुसे प्रदर्शनकारी, कुछ देर के लिए रोकना पड़ा मैच
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान में खेला जा रहा है।
मुकाबला शुरू होने के कुछ देर बाद ही जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने मैच में बाधा डाल दी। ऐसे में कुछ देर के लिए खेल को रोकना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों को मैदान पर देख जॉनी बेयरस्टो ने मोर्चा संभाला और एक प्रदर्शनकारी को उठाकर बाउंड्री लाइन के बाहर छोड़कर आए।
ट्विटर पोस्ट
कुछ देर के लिए रोकना पड़ा मैच
A brief delay at Lord's due to protestors invading the pitch, but they're swiftly dealt with - with Jonny Bairstow helping remove one of them from the field. pic.twitter.com/xkp315Y9I2
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) June 28, 2023
वीडियो
अश्विन ने शेयर किया वीडियो
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बेयरस्टो प्रदर्शनकारी को उठाकर बाउंड्री लाइन के बाहर ले जा रहे हैं।
वीडियो के साथ कैप्शन में अश्विन ने लिखा, "दूसरे टेस्ट की अच्छी शुरुआत, बेयरस्टो ने पहले ही कुछ हैवी वेट लिफ्टिंग कर ली।"
बता दें कि दो ऑयल प्रदर्शनकारी मैदान पर पहुंचे थे, यह घटना मैच के पहले सेशन के दौरान घटित हुई।
ट्विटर पोस्ट
अश्विन बोले- दूसरे टेस्ट की अच्छी शुरुआत
Good start to the 2nd test.
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) June 28, 2023
Bairstow has done some heavy lifting already😂😂 #Ashes2023 pic.twitter.com/f0JcZnCvEr