
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: हैरी ब्रूक ने लगाया टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 325 रन बनाए।
मध्यक्रम के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने 68 गेंदों पर 73.53 की स्ट्राइक रेट से 50 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए।
यह ब्रूक के टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक है। मिचेल स्टार्क ने उन्हें पैट कमिंस के हाथों कैच आउट कराया। ब्रूक ने टेस्ट में 4 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
ब्रूक ने पहले टेस्ट में बनाए थे 78 रन
8 सितंबर, 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओवल में टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रूक ने अपने करियर में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं।
इस दौरान 14 पारियों में वह 72.77 की औसत और 96.24 की स्ट्राइक रेट से 946 रन बना चुके हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 186 रन है।
ब्रूक ने एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में 37 गेंदों पर 32 रन और दूसरी पारी में 52 गेंदों पर 46 रन बनाए थे।