Page Loader
एशेज 2023, दूसरा टेस्ट: स्मिथ-हेड की उम्दा पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन
स्टीव स्मिथ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है (तस्वीर:ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023, दूसरा टेस्ट: स्मिथ-हेड की उम्दा पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला दिन

Jun 28, 2023
11:29 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर बुधवार से दूसरे एशेज टेस्ट मैच की शुरुआत हुई। पहले दिन स्टंप के समय तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट खोकर 339 रन बना लिए थे। खेल समाप्ति के समय स्टीव स्मिथ 85 रन बनाकर नाबाद रहे और एलेक्स केरी 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे थे। आइए दूसरे टेस्ट के पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।

रिपोर्ट

पहले दिन ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी 

सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा (17) ने पहले विकेट के लिए 73 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। 73 के स्कोर पर ख्वाजा और 96 के स्कोर पर वॉर्नर के आउट होने से रन गति धीमी पड़ने लगी। दोनों विकेट जोश टंग के खाते में गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन (47) ने मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 102 रनों की साझेदारी हुई।

रिपोर्ट

वॉर्नर ने लगाया टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक, बनाया ये रिकॉर्ड 

सलामी बल्लेबाज वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 35वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 75.00 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 66 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का भी जमाया। इसके साथ ही वार्नर (60) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज भी बन गए। इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और मार्क टेलर (59-59) को पीछे छोड़ दिया।

रिपोर्ट

स्मिथ के टेस्ट करियर में 9,000 रन पूरे 

स्टार बल्लेबाज स्मिथ ने पहले दिन अपने टेस्ट करियर के 9,000 रन पूरे करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की। स्मिथ यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से चौथे बल्लेबाज बन गए। ओवरऑल टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों में स्मिथ 17वें नंबर पर हैं। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्मिथ से अधिक रन रिकी पोंटिंग (13,378), एलन बॉर्डर (11,174) और स्टीव वॉ (10,927) ने बनाए हैं।

रिपोर्ट

ट्रेविस हेड ने जमाया टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक 

विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले ही दिन ऑस्ट्रेलिया को 300 के पार पहुंचाने में बड़ी भूमिका अदा की। उन्होंने 105.48 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 73 गेंदों में तेजतर्रार 77 रन ठोक दिए। इस पारी में उन्होंने 14 दर्शनीय चौके भी लगाए। हेड ने चौथे विकेट के लिए साथी खिलाड़ी स्मिथ के साथ मिलकर 122 गेंदों में 118 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।

रिपोर्ट

प्रदर्शनकारियों के चलते मैच में उत्पन्न हुई बाधा 

पहले दिन का खेल शुरू होने के कुछ देर बाद ही जस्ट स्टॉप ऑयल प्रदर्शनकारियों ने मैच में बाधा उत्पन्न कर दी। इसके चलते मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा। प्रदर्शनकारी नारेबाजी करते हुए मैदान तक जा पहुंचे जिसके चलते असहज स्थिति पैदा हो गई। हालांकि, इस माहौल के बीच विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने एक प्रदर्शनकारी को उठाकर बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया। भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया।

रिपोर्ट

रूट ने करवाई इंग्लैंड की वापसी 

पहले दिन इंग्लिश गेंदबाज ज्यादातर समय विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। दिन के अंतिम सत्र में जो रूट ने कंगारू पारी के 75वें ओवर में हेड और कैमरून ग्रीन को चलता कर मैच में टीम की कुछ वापसी कराई। अगर ये दोनों विकेट नहीं गिरते तो ऑस्ट्रेलिया और अधिक मजबूत स्थिति में होता। इंग्लैंड की ओर से टंग ने 2 विकेट लेकर अच्छी गेंदबाजी की। इन दोनों के अलावा अन्य गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सके।