एशेज 2023, पांचवां टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा इंग्लैंड, ऐसा रहा तीसरा दिन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा 5वां एशेज टेस्ट में रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन स्टंप के समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 389 रन बना लिए। दिन के खेल की समाप्ति के समय स्टुअर्ट ब्रॉड 2 रन और जेम्स एंडरसन 8 रन बनाकर नाबाद रहे। आइए 5वें टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड की तीसरे दिन ऐसी रही बल्लेबाजी
मेजबान टीम इंग्लैंड ने तीसरे दिन अपनी 'बैजबॉल' रणनीति का शानदार उदाहरण पेश करते हुए जमकर रन बटोरे। इंग्लैंड ने दिनभर बल्लेबाज करने के बाद 80 ओवर में ही 389 रन बटोर लिए। बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 79 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इस बीच क्रॉली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, डकेट (42) और कप्तान बेन स्टोक्स (42) अच्छी शुरुआत को लंबी पारी में नहीं बदल पाए।
जो रूट 31वें टेस्ट शतक से चूके
इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को मजूबत स्थिति में पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई। 32 साल के रूट महज 9 रन से अपने टेस्ट करियर का 31वां शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 85.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 91 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का जमाया। रूट ने 5वें विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो के साथ 110 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
जॉनी बेयरस्टो ने खेली शानदार पारी
विस्फोटक बल्लेबाज बेयरस्टो ने दूसरी पारी में आक्रामक पारी खेलते हुए इंग्लैंड के स्कोर ने तेजी से इजाफा किया। उन्होंने पारी में 75.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 103 गेंदों में 78 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके भी जमाए। यह के टेस्ट करियर का यह 26वां अर्धशतक रहा और वह केवल 22 रन से अपना 13वां शतक जमाने से चूक गए। इससे पूर्व वह पिछले टेस्ट में 99 रनों पर नाबाद रहे थे।
दूसरी पारी में ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
इंग्लैंड की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही। ऐसे में इंग्लैंड ने 389 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा। कंगारू टीम की ओर से मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 19 ओवर में 94 रन खर्च कर सबसे अधिक 4 विकेट लिए। इसके अलावा टॉड मर्फी 3 विकेट लेने में कामयाब रहे। जोश हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस केवल 1-1 विकेट ही ले पाए।