
एशेज 2023, पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
क्या है खबर?
एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आमने-सामने है।
एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
इस ऐतिहासिक सीरीज के पिछले संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। इस बार इंग्लिश टीम अपने घर पर खेलते हुए खिताब को जीतने का प्रयास करेगी।
इस बीच मैच से जुड़ी अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
टीमें
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं ज्यादा मैच
अब तक दोनों टीमें 356 टेस्ट में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया को 150 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि इंग्लैंड ने 110 टेस्ट जीते हैं।
इनके अलावा 96 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड की सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली है।
इंग्लैंड में दोनों टीमों के बीच 99 टेस्ट मैच हुए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 51 टेस्ट मैच जीते हैं और इंग्लैंड की टीम को 53 मुकाबलों में जीत मिली है।
स्टेडियम
एजबेस्टन में कैसा रहा इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का इस मैदान पर प्रदर्शन लाजवाब रहा है।
इंग्लिश टीम ने एजबेस्टन में अब तक 54 मैच खेले हैं, जिसमें से 29 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 10 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। इनके अलावा 15 मैच ड्रा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर अब तक 15 टेस्ट खेले, जिसमें से 4 में उन्हें जीत मिली। इनके अलावा 6 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पिच रिपोर्ट
कैसा है पिच का मिजाज?
जहां तक पिच की बात है तो यहां अच्छे रन की उम्मीद की जा सकती है। यहां की पिच में अच्छी उछाल है, जिसके चलते तेज गेंदबाज भी खेल में बने रहते हैं।
मैच के आगे बढ़ने के साथ ही बल्ले और गेंद के बीच रोचक मुकाबला हो जाता है। एजबेस्टन में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 मैच जीते हैं।
पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने कुल 21 मैचों में जीत हासिल की है।
सीरीज
एशेज सीरीज के उल्लेखनीय तथ्यों पर एक नजर
एशेज इतिहास में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी भी एक सीरीज में पूरे टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम 1978/79 में आया था। उस समय उन्होंने 5-1 से सीरीज जीती थी।
डॉन ब्रैडमैन की कप्तानी में 1948 की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड दौरे के दौरान एक भी टेस्ट नहीं गंवाया था।
इससे उन्हें 'द इनविंसिबल्स' की उपाधि मिली थी। उन्हें सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम माना जाता है। ब्रैडमैन की टीम ने सीरीज 4-0 से जीती थी।