वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, वरिष्ठ खिलाड़ियों को किया बाहर
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए 14 सदस्यीय इंग्लैंड टीम घोषित कर दी है। इसमें जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स, जैक लीच, मार्क वुड और ओली रॉबिन्सन जैसे वरिष्ठ खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। इसी तरह जेमी स्मिथ और डिलन पेनिंगटन को पहली बार टीम में जगह दी गई है। विशेष रूप से पहला टेस्ट इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का आखिरी मैच होगा।
टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम
वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, डिलन पेनिंगटन, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), और क्रिस वोक्स।
वरिष्ठ खिलाड़ियों को क्यों किया टीम से बाहर?
चयनकर्ताओं ने फॉक्स, बेयरस्टो, लीच, वुड और रॉबिन्सन को उनकी मौजूदा फॉर्म और अन्य कारणों से टीम से बाहर किया है। रॉबिन्सन अभी फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रहे हैं और उनकी फॉर्म भी ज्यादा अच्छी नहीं रही है। इसी तरह फोक्स, बेयरस्टो या जोस बटलर पर युवा विकेटकीपर जेमी स्मिथ को प्राथमिकता दी गई है। इसके अलावा लीच की जगह स्पिन आक्रमण की कमान शोएब बशीर को सौंपी गई है।
एंडरसन खेलेंगे अपना आखिरी टेस्ट मैच
एंडरसन ने इस साल मई में ऐलान किया था कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे और वह उनका आखिरी मुकाबला होगा। बता दें कि 41 वर्षीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के एकमात्र तेज गेंदबाज हैं। कुल मिलाकर वह मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 10 जुलाई से तीन टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज की शुरुआत होगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें दूसरे टेस्ट मैच के ट्रेंट ब्रिज में 18-22 जुलाई के बीच आमने-सामने होंगी। इसी तरह सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 26-30 जुलाई तक एजबेस्टन में खेला जाएगा। इससे पहले वेस्टइंडीज टीम अभ्यास मैच भी खेलेगी।