श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान
श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका दौरे के लिए आज इंग्लैंड की वनडे और टी-20 टीम का ऐलान किया गया। इसमें तेज गेंदबाज महिका गौर और विकेटकीपर-बल्लेबाज बेस हीथ को पहली बार टीम में जगह मिली। इसके अलावा शानदार फॉर्म के बावजूद भी टैमी ब्यूमोंट की टी-20 टीम में वापसी नहीं हुई है।
UAE के लिए 19 मुकाबले खेल चुकीं महिका
महिका ने हाल ही में विमेंस हंड्रेड के अपने पहले सीजन में मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले 19 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में UAE का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 19 टी-20 में 33.77 की औसत और 5.15 की इकॉनमी से 9 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा हीथ ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के अब तक के सभी मैचों में हिस्सा लिया है। पिछले हफ्ते ट्रेंट रॉकेट्स के खिलाफ उन्होंने 10 गेंदों में नाबाद 23 रन जड़े थे।
वनडे और टी-20 के लिए इंग्लैंड की महिला टीम
श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की टी-20 टीम: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, डैनी व्याट। श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम: हीथर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, माइया बाउचर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, लॉरेन फाइलर, माहिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट।