
बेन स्टोक्स वनडे विश्व कप 2023 के लिए संन्यास त्यागकर इंग्लैंड क्रिकेट टीम में वापस लौटे
क्या है खबर?
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास त्यागकर वापस टीम के लिए खेलने का निर्णय लिया है।
स्टोक्स की वापसी से इंग्लैंड की भारत में इसी साल खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 की संभावना काफी मजबूत हो गई है।
स्टोक्स वनडे में अपनी वापसी सीरीज न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सितंबर में खेलेंगे।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के स्टोक्स को टीम में जगह दी है।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की वनडे टीम इस प्रकार है- जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 4 वनडे मैचों की सीरीज 8 सितंबर से शुरू होगी। सीरीज का पहला मैच कार्डिफ और दूसरा साउथहैम्पटन में खेला जाएगा।
इसी तरह तीसरा और चौथा मैच लंदन में खेला जाएगा।
प्रेरणा
स्टोक्स ने जुलाई 2022 में लिया था वनडे क्रिकेट से संन्यास
एक ओर जहां दुनियाभर के कई बड़े क्रिकेटर्स टी-20 क्रिकेट के लिए टेस्ट क्रिकेट को त्याग रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्टोक्स इस खेल के चाहने वालों के लिए एक प्रेरणा के समान हैं।
स्टोक्स ने जुलाई 2022 में टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए वनडे क्रिकेट खेलना छोड़ दिया था।
चूंकि, वह इंग्लैंड के काफी अहम खिलाड़ी हैं इसलिए उनकी वनडे टीम में वापसी की लगातार मांग उठ रही थी।
वनडे करियर
स्टोक्स के वनडे करियर पर एक नजर
32 साल के स्टोक्स का वनडे क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है।
उन्होंने 105 वनडे मैचों में 38.99 की औसत और 95.09 की स्ट्राइक रेट से 2,924 रन बनाए हैं। 102 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 21 अर्धशतक जमाए हैं।
गेंदबाजी में उन्होंने 42.39 की औसत और 6.05 की इकॉनमी रेट से 74 विकेट लिए हैं। एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है।
एशेज 2023
एशेज 2023 में शानदार रहा था स्टोक्स का प्रदर्शन
स्टोक्स की वनडे टीम में वापसी की मांग को उनके एशेज सीरीज 2023 में किए गए दमदार प्रदर्शन ने और मजबूत किया।
उन्होंने 5 मैचों में 45.00 की औसत और 64.70 की स्ट्राइक रेट से 405 विकेट लिए थे। वह सीरीज में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे।
उन्होंने सीरीज में 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाते हुए कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। गेंदबाजी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे।