मार्क वुड चोट के कारण बची हुई एशेज सीरीज से बाहर, मैथ्यू फिशर को मिला मौका
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के शुरुआती 2 टेस्ट को हार चुकी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सामने सीरीज हारने का खतरा है। अब तीसरा मैच 17 दिसंबर से खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले इंग्लिश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है। दरअसल, तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट के कारण बची हुई एशेज सीरीज से बाहर हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
फिशर
मैथ्यू फिशर को टीम में किया शामिल
वुड की जगह मैथ्यू फिशर लेंगे, जो पहले से ही इंग्लैंड लायंस टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड से एकमात्र टेस्ट खेला हुआ है, जिसमें उन्होंने 1 ही विकेट लिया है। 28 वर्षीय फिशर ने अब तक 56 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें 28.16 की औसत के साथ 175 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 6 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं।
चोट
बाएं घुटने की चोट से जूझ रहे हैं वुड
वुड बाएं घुटने की चोट की वजह से बाकी सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। 35 साल के इस तेज गेंदबाज को पर्थ टेस्ट के दौरान यह दिक्कत हुई थी। उस मैच में वुड ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था। पर्थ टेस्ट से पहले वुड ने अपना पिछला टेस्ट अगस्त 2024 में खेला था, तब कोहनी की चोट के कारण बाकी मैचों से उन्हें बाहर होना पड़ा था।
हेजलवुड
हेजलवुड भी एशेज सीरीज से हुए बाहर
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अकिलीज की चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड पिछले महीने शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान से हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन से उबर रहे थे, लेकिन पिछले सप्ताह अकिलीज की चोट और बढ़ने के कारण वह अब पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने हेजलवुड के सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है।
लेखा-जोखा
सीरीज में पिछड़ रही है इंग्लिश टीम
इंग्लैंड को पर्थ में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। उस मैच में इंग्लिश टीम ने 172 और 164 रन के स्कोर किए थे। ये मुकाबला सिर्फ 2 दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया था। इसके बाद गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की थी। पिंक बॉल से वो मुकाबला खेला गया था।