भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा वनडे: टॉस जीतकर इंग्लैंड की पहले गेंदबाजी, दोनों टीमों में 1-1 बदलाव
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच पुणे में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। दमदार अंदाज में दूसरा मैच जीतने वाली इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है।
आइए जानते हैं क्या है तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और कुछ अन्य जरूरी बातें।
बदलाव
भारत ने किया है यह एक बदलाव
पिछले मैच में 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 84 रन लुटाने वाले कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह टी. नटराजन को टीम में लाया गया है।
भारतीय टीम इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है और क्रुणाल पंड्या टीम में इकलौते स्पिनर होंगे। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या क्रुणाल पूरे 10 ओवर फेंक पाएंगे अथवा नहीं।
प्लेइंग इलेवन
तीसरे वनडे के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतीय प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, टी. नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, और शार्दुल ठाकुर।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जॉनी बेयरेस्टो, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, मोईन अली, सैम कर्रन, मार्क वुड, रीस टॉपले और आदिल रशीद।
पिच
लक्ष्मण ने पिच को बताया बल्लेबाजों की मददगार
पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने मैच शुरु होने से पिच का निरीक्षण करते हुए बताया था कि पहले दो वनडे की तरह इस मुकाबले की पिच पर भी बल्लेबाजी करनी आसान होगी।
लक्ष्मण ने यह भी बताया कि पिच पर मौजूद हल्की घास बाद में कठोर हो जाएगी। उन्होंने कहा था कि ओस को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेगी।
पिछली सीरीज
अपनी पिछली दो वनडे सीरीज में हारा है भारत
भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में पिछले कुछ समय से संघर्ष कर रही है और उन्होंने अपनी पिछली तीन में से दो वनडे सीरीज गंवाई है। फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड ने उन्हें क्लीन स्वीप किया था।
2020 के अंत में ऑस्ट्रेलिया ने भी भारतीय टीम को 2-1 से हराया था। भारत को अपने पिछले छह में से पांच वनडे मैचों में हार मिली है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे गंवाए हैं।