इंग्लैंड ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में गंवाई पहली टेस्ट सीरीज, जानिए पूरे आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट में 5 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत की घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज अपने नाम की है। इधर, इंग्लैंड की बैजबॉल रणनीति भारत में काम नहीं आ सकी और उसे कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम की मौजूदगी में पहली टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी है। आइए इंग्लैंड की हार-जीत के आंकड़े जानते हैं।
स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने हारी पहली सीरीज
स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने यह पहली सीरीज गंवाई है। इससे पहले इंग्लैंड ने साल 2022 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3-0, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2-1 और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी। इसी तरह साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ, आयरलैंड के खिलाफ 1-0 से जीत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एशेज सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था। ऐसे में यह उसकी पहली सीरीज हार है।
भारत में 11 साल में घर में जीती लगातार 17 टेस्ट सीरीज
भारत ने साल 2013 से अब तक अपने घर में लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है। यह एक विश्व रिकॉर्ड है। इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम दूसरे पायदान पर है, जिसने 1994 से 2001 के बीच में घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी। इसी तरह कंगारू टीम ने 2004 से 2008 के बीच अपने घर में लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती थी। वेस्टइंडीज ने 1976 से 1986 के बीच लगातार 8 सीरीज अपने नाम की थी।