वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं मोर्गन, जानिए उनके रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के लिमिटेड ओवर्स में दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ खेला गया वनडे मुकाबला उनका आखिरी मैच साबित हुआ। मोर्गन उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो देशों का प्रतिनिधित्व किया है। वह इंग्लैंड से पहले आयरलैंड की ओर से भी खेल चुके हैं। इस बीच मोर्गन के दिलचस्प रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश खिलाड़ी हैं मोर्गन
मोर्गन ने कुल 248 वनडे मैचों में 39.29 की औसत से 7,701 रन बनाए हैं। उन्होंने 225 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें 39.75 की औसत से 6,957 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट में 202 छक्के लगाए, जो कि इस प्रारूप में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं।
वनडे की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं मोर्गन
मोर्गन ने 2019 में मैनचेस्टर में खेले गए वनडे मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 17 छक्कों की मदद से 148 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम वनडे क्रिकेट की एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज किया था। मोर्गन ने वनडे में 13 शतक लगाए हैं। वह इंग्लैंड की ओर से जो रूट (16) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में मोर्गन के नाम दर्ज हैं ये रिकॉर्ड्स
मोर्गन ने 115 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 28.58 की औसत से 2,458 रन बनाए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। मोर्गन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 120 छक्के लगाए हैं। वह इंग्लैंड की ओर से 100 से अधिक छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके बाद इस सूची में जोस बटलर (90) आते हैं।
इंग्लैंड को विश्व कप जितवाने वाले इकलौते कप्तान हैं मोर्गन
मोर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने 2019 में खेला गया वनडे विश्व कप जीता था। वनडे क्रिकेट के इतिहास में इंग्लिश टीम का यह पहला विश्व खिताब था। इसके अलावा वह 2010 में टी-20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं।