
फुटबॉल, रग्बी और क्रिकेट, तीनों के विश्व कप जीतने वाला पहला देश बना इंग्लैंड
क्या है खबर?
बीते रविवार को खेले गए विश्व कप 2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों से जीत फिसल गई और इंग्लैंड पहली बार विश्व कप जीतने में सफल रहा।
इसके साथ ही इंग्लैंड फुटबॉल विश्व कप, रग्बी विश्व कप और क्रिकेट विश्व कप जीतने वाला पहला देश बन गया है।
क्रिकेट विश्व कप का फाइनल टाई रहा था, जिसके बाद सुपर ओवर भी टाई रहा और ज़्यादा बाउंड्री लगाने के कारण इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।
फुटबॉल विश्व कप
1966 में जीता था एकमात्र फुटबॉल विश्व कप
इंग्लैंड के लिए फुटबॉल की सबसे बड़ी जीत 1966 में आई थी जब उन्होंने अपना पहला विश्व कप जीता था।
फाइनल में इंग्लैंड ने वेस्ट जर्मनी को 4-2 से हराया था और अपना पहला और अब तक का एकमात्र फुटबॉल विश्व कप खिताब जीता था।
पिछले साल खेले गए फीफा विश्व कप में इंग्लैंड से दूसरे विश्व कप की उम्मीद थी, लेकिन टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी।
रग्बी विश्व कप
2003 में जीता रग्बी विश्व कप
1966 में फुटबॉल विश्व कप जीतने के बाद से इंग्लैंड विश्व कप जीतने के लिए तरस रहा था।
क्रिकेट में टीम तीन बार विश्व कप का फाइनल गंवा चुकी थी और फुटबॉल में भी कुछ खास नहीं हो पा रहा था।
हालांकि, 2003 में इंग्लैंड की रग्बी टीम ने मेज़बान ऑस्ट्रेलिया को 20-17 से हराकर इंग्लैंड को 1966 के बाद दूसरी बार कोई विश्व कप खिताब दिलाया।
क्रिकेट विश्व कप
2019 में बने क्रिकेट के विश्व विजेता
2019 विश्व कप की शुरुआत से ही इंग्लैंड को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था।
एक समय इंग्लैंड पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की।
फाइनल मुकाबले में बेहद रोमांच रहा, लेकिन इंग्लैंड ने किसी तरह प्रेशर को काबू में रखा और विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया।
इंग्लैंड का यह पहला क्रिकेट विश्व कप है और 2003 के बाद किसी खेल का पहला विश्व कप।