Page Loader
इंग्लैंड ने रचा इतिहास, श्रीलंका को उसी के घर में किया क्लीन स्वीप

इंग्लैंड ने रचा इतिहास, श्रीलंका को उसी के घर में किया क्लीन स्वीप

Nov 27, 2018
10:34 am

क्या है खबर?

कोलंबो में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे व अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने श्रीलंका को 42 रनों से हरा कर उसी के घर में क्लीन स्वीप कर दिया है। इंग्लैंड ने विदेशी सरज़मीं पर 55 साल बाद यह कारनामा किया है। इससे पहले 1963 में इंग्लैंड ने अपने घर के बाहर किसी टीम को क्लीन स्वीप किया था। पहली पारी में शतक बनाने वाले जॉनी बेयरस्टो को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।

तीसरा टेस्ट

पूरे मैच को लेखा-जोखा

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी में 336 रन बनाएं थे। इसके बाद श्रीलंका की पहली पारी 240 रनों पर ही सिमट गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 230 रन बनाएं और श्रीलंका के सामने जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 284 रन ही बना पाई। पूरी सीरीज़ में शानदार बल्लेबाज़ी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज़ बेन फोक्स को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला।

जानकारी

तीसरी बार अपनी सरज़मीं पर श्रीलंका को मिली क्लीन स्वीप

श्रीलंका को तीसरी बार अपनी सरज़मीं पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज़ के तीनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2004 और भारत ने 2017 में श्रीलंका को उसी के घर में 3-0 से करारी शिकस्त दी थी।

श्रीलंका

स्पिनर्स के नाम रहा तीसरा टेस्ट मैच

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच स्पिनर्स के नाम रहा। कोलंबो में खेले गए इस टेस्ट में दोनों पारियों को मिलाकर स्पिनर्स ने कुल 40 में से 34 विकेट अपने नाम किए। इंग्लैंड के लिए चौथी पारी में लीच और मोईन ने 4-4 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले रशीद को दूसरी पारी में कोई सफलता हाथ नहीं लगी। श्रीलंका के दिलरुवन परेरा ने तीन मैचों में 22 विकेट अपने नाम किए।