इंग्लैंड ने पहले टी-20 में दक्षिण अफ्रीका को 41 रनों से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 41 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 234/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका 193/8 का स्कोर ही बना सकी। जॉनी बेयरस्टो (90) ने इंग्लैंड और ट्रिस्टन स्टब्स (72) ने दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे अधिक रन बनाए। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
इस तरह इंग्लैंड ने जीता मुकाबला
इंग्लैंड ने 41 रनों पर दो विकेट गंवाए थे। डेविड मलान (43) और बेयरेस्टो (90) ने शानदार बल्लेबाजी की। मोईन अली (18 गेंदें, 52 रन) ने धुंआधार बल्लेबाजी करके इंग्लैंड को 200 के पार पहुंचाया। लुंगी न्गीदी ने अफ्रीका के लिए पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका ने सात रन पर दो विकेट गंवाए थे। रीजा हेंड्रिक्स (57) ने अच्छी पारी खेली। स्टब्स (28 गेंद, 72 रन) ने अपनी टीम को जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
बेयरस्टो ने हासिल की ये उपलब्धियां
जॉनी बेयरस्टो ने 53 गेंदों में 90 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनके नाम 27.82 की औसत के साथ 1,280 रन हो गए हैं। यह उनका इस फॉर्मेट में आठवां अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस फॉर्मेट में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया है। यह 15वां मौका है जब उन्होंने इस फॉर्मेट में 200 से अधिक रनों का स्कोर बनाया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवीं बार उन्होंने ऐसा किया है।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने मोईन
मोईन ने अपना अर्धशतक केवल 16 गेंदों में पूरा किया था जो इस फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए किसी बल्लेबाज द्वारा लगाया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड लियाम लिविंगस्टोन के नाम था जिन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है जिन्होंने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक लगाया था।
न्गीदी ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
न्गीदी ने चार ओवर में 39 रन खर्च करके पांच विकेट हासिल किए थे। यह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पहला मौका है जब उन्होंने पांच विकेट हासिल किए हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं। वह सबसे छोटे फॉर्मेट में पारी में पांच विकेट लेने वाले पांचवें दक्षिण अफ्रीकी और इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बने हैं।