विश्व कप 2019: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया, जानें मैच के रिकॉर्ड्स
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदलौत 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक ने 68 रन बनाए, लेकिन दूसरी तरफ से निरंतर विकेट गिरने के कारण वो 39.5 ओवर में 207 रनों पर सिमट गई। जानिए मैच के रिकॉर्ड्स और दिलचस्प आंकड़े।
इंग्लैंड के चार बल्लेबाज़ों ने बनाए 50 से ज़्यादा रन
इस मैच में इंग्लैंड के लिए जेसन रॉय (54), जो रूट (51), कप्तान इयोन मोर्गेन (57) और बेन स्टोक्स (89) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। यह पहली बार है जब इंग्लैंड के चार बल्लेबाज़ों ने विश्व कप के एक मैच में 50 से ज़्यादा रन बनाए हैं। इयोन मोर्गेन ने इस मैच में तीन छक्के लगाए। इसके साथ ही वह वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं।
विश्व कप में पहली बार किसी स्पिनर ने फेंका पहला ओवर
साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने पहला ओवर फेंका और दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया। विश्व कप के इतिहास में यह पहला मौका था जब किसी स्पिनर ने पहला ओवर फेंका।
दूसरी बार विश्व कप में पहले ओवर में आउट हुआ कोई बल्लेबाज़
इस मैच में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। विश्व कप के इतिहास में यह दूसरा मौका था, जब कोई बल्लेबाज़ पहले ओवर में आउट हुआ है। इससे पहले 1992 विश्व कप में जॉन राइट पहले ओवर में आउट हुए थे। वहीं इंग्लैंड के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ जेसन रॉय ने 54 रनों की शानदार पारी खेली। रॉय की वनडे में यह लगातार चौथी फिफ्टी थी।
जो रूट और बेन स्टोकस ने किया शानदार प्रदर्शन
जो रूट (51) ने वनडे में इस साल अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इस साल रूट के नाम 400 से ज़्यादा रन हो गए हैं। दूसरी गेंद पर बेयरस्टो के आउट होने के बाद रूट ने दूसरे विकेट के लिए रॉय (54) के साथ 106 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। बेन स्टोक्स (89) ने वनडे करियर का अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया। इस साल स्टोक्स का ये तीसरा अर्धशतक है। साथ ही स्टोक्स ने 2 विकेट भी लिए।
इंग्लैंड ने अपने नाम किए ये रिकॉर्ड्स
वनडे में ओवल के मैदान पर यह इंग्लैंड का 9वां 300 से ज़्यादा का टीम टोटल है। इस मैदान पर अफ्रीका के खिलाफ वनडे में यह इंग्लैंड का सर्वाधिक टीम टोटल है। वनडे में 5वीं बार इंग्लैंड ने लगातार 300 से ज़्यादा रन बनाए। वनडे में लगातार सबसे ज़्यादा (6) बार 300 से ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है। इस रिकॉर्ड में इंग्लैंड संयुक्त रूप से भारत और श्रीलंका के साथ तीसरे नंबर पर आ गई है।
इस तरह इंग्लैंड को मिली जीत
इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए बल्लेबाज़ों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में अफ्रीका के लिए डिकॉक (68) और वान डर डुसेन (50) ने बेहतरीन पारियां खेली, लोकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने के कारण पूरी टीम 207 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाज़ी करते हुए 27 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं स्टोक्स और प्लंकेट को 2-2 विकेट मिले।