इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में आयरलैंड को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे में आयरलैंड क्रिकेट टीम को 48 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई है। ट्रेंट ब्रिज में हुए मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए सैम हैन (89) और विल जैक्स (94) की पारियों की बदौलत 334/8 का स्कोर बनाया। जवाब में आयरिश टीम 286 पर ही सिमट गई। बता दें, सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका था। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने दर्ज की आसान जीत
इंग्लैंड से जैक्स (94) और हैन (89) के अलावा बेन डकेट ने 48 रन की उम्दा पारी खेली। निचले क्रम में ब्रायडन कारसे (30) ने भी उपयोगी योगदान देकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 69 रन तक अपने 3 विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद भी आयरलैंड के विकेटों का क्रम लगातार जारी रखा। इस बीच हैरी टेक्टर (39), क्रैग यंग (40*) और जॉर्ज डॉकरेल (44) ने संघर्ष दिखाया।
डेब्यू वनडे में हैन ने किया प्रभावित
इंग्लैंड ने जब 158 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया, तब हैन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और 52 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज हैन ने छठे विकेट के लिए ब्रायडन कारसे (30) के साथ मिलकर 54 गेंदों में 63 रन की साझेदारी की। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचाया। आखिरी ओवर में 82 गेंदों में 89 रन बनाकर हैन आउट हुए।
वनडे डेब्यू में तीसरे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले इंग्लिश बल्लेबाज बने हैन
अपनी इस पारी (89) के बदौलत हैन इंग्लैंड की ओर से वनडे डेब्यू में तीसरे सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वनडे डेब्यू में उनसे बड़ी पारी खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी सिर्फ माइकल लम्ब (106) और डेनिस एमिस (103) हैं।
अपने पहले शतक से चूके जैक्स
इंग्लैंड से पारी की शुरुआत करने आए जैक्स ने मैच के दूसरे ओवर में जोशुआ लिटिल के ओवर में लगातार 3 चौके लगाते हुए अच्छी लय के संकेत दिए। उन्होंने आकर्षक शॉट लगाए और अच्छी रन गति से बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। डटकर बल्लेबाजी कर रहे जैक्स 88 गेंदों में 94 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के भी लगाए। उन्होंने डकेट के साथ मिलकर 102 रन की साझेदारी की।
रेहान ने किया अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
लेग ब्रेक गेंदबाज रेहान अहमद ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए। उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे टेक्टर (39) को जैक्स के हाथों कैच आउट कराया। मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए आए एंडी मैकब्राइन (4), रेहान की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद इस युवा गेंदबाज ने मार्क अडायर (12) और डॉकरेल (44) के विकेट लिए। इस बीच उन्होंने 5.40 की इकॉनमी रेट से 54 रन भी खर्च किए।
न्यूजबाइट्स प्लस
इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ वनडे में अपनी 11वीं जीत दर्ज की है। बता दें कि सिर्फ 2 बार आयरिश टीम ने 50 ओवर प्रारूप में इंग्लैंड को हराने में सफलता हासिल की है।