इंग्लैंड ने दूसरे वनडे में भारत को हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने भारत को 100 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 से बराबरी कर ली है। इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 49 ओवरों में 246/10 रन बनाए। मेजबान टीम से मोईन अली ने 47 रन जबकि डेविड विली ने 41 रन बनाए। जवाब में भारतीय भारतीय टीम रीस टोपली की घातक गेंदबाजी (6/24) के सामने 146 पर ही सिमट गई। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इंग्लैंड ने इस तरह जीता मैच
पहले खेलते हुए 41 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और 29 ओवरों के बाद स्कोर 148/6 हो गया। मुश्किल परिस्थितियों में विली (41) और मोईन ने अर्धशतकीय साझेदारी करके सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में 31 के स्कोर तक अपने चार विकेट खो दिए। खराब शुरुआत के बाद हार्दिक पंड्या (29) और रविंद्र जडेजा (29) ने संघर्ष किया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
लॉर्ड्स में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन वाले भारतीय बने चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने 10 ओवरों में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, बेन स्टोक्स और मोईन अली के विकेट लेकर इंग्लिश टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। वह लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मोहिंदर अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए।
भारतीय गेंदबाजों ने हासिल किए ये मुकाम
चहल ने वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 13 वनडे में 18 विकेट ले लिए हैं। चहल के 63 वनडे में 108 विकेट हो गए हैं। वह विकेटों के मामले में उमेश यादव (106) को पीछे छोड़ चुके हैं। शमी ने विकेटों के मामले में रविचंद्रन अश्विन (151) को पीछे छोड़ दिया है। हार्दिक पंड्या (59) ने देबाशीष मोहंती (57) को पीछे छोड़ा है।
टोपली ने झटके छह विकेट
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टोपली ने अपने 9.5 ओवरों में 24 रन देकर छह विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा, शिखर धवन और सूर्यकुमार यादव के रूप में तीन बड़े शिकार किए। यह उनके वनडे करियर का पहला फाइव विकेट हॉल है और अब तक का उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। अपना 17वां वनडे खेल रहे टोपली के अब 28 विकेट हो गए हैं।