एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड ने घोषित की 17 सदस्यीय मजबूत टीम
क्या है खबर?
इंग्लैंड ने इस साल के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के लिए 17 सदस्यीय मजबूत टीम की घोषणा की है। इन 17 में से 10 खिलाड़ी पहली बार एशेज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं।
दौरे के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी अपना टेस्ट पदार्पण कर चुके हैं और इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड भी किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं ले जाना चाहते थे जिसे ऑस्ट्रेलिया में ही अपना टेस्ट डेब्यू करना पड़े।
बयान
खुशी है कि सभी उपलब्ध खिलाड़ियों ने दर्ज कराई अपनी उपस्थिति- सिल्वरवुड
सिल्वरवुड ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी है है कि उनके सभी उपलब्ध खिलाड़ियों ने दौरे पर जाने के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
उन्होंने आगे कहा, "इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेटर के रूप में ऑस्ट्रेलिया का दौरा बहुत बड़ी बात होती है। हमारी आधी से अधिक टीम ने इससे पहले एशेज सीरीज नहीं खेली है और इसका मतलब है कि हम फ्रेश रहेंगे। मुझे भरोसा है कि हमने एक अच्छे बैलेंस वाली टीम का चुनाव किया है।"
जानकारी
एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरेस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवर्टन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
रवानगी
04 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया जाएंगे टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी
अगले हफ्ते लॉयंस की टीम भी घोषित की जाएगी जो दौरे पर इंग्लिश टीम के साथ अभ्यास मैच खेलेगी और किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर विकल्प भी प्रदान करेगी।
इंग्लैंड के टेस्ट स्पेशलिस्ट खिलाड़ी और लायंस की टीम 04 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी तो वहीं टी-20 विश्व कप में शामिल खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद ऑस्ट्रेलिया में टीम के साथ जुड़ेंगे।
स्टोक्स और आर्चर
बेन स्टोक्स और आर्चर नहीं हैं टीम का हिस्सा
एशेज के लिए इंग्लैंड को बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की सेवाएं नहीं मिल पाएंगी। स्टोक्स लंबे समय से क्रिकेट से ब्रेक पर हैं और हाल ही में उनकी अंगुली की दोबारा सर्जरी हुई है।
दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर इस साल दो बार सर्जरी से गुजरने के बावजूद पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं और वह इस साल की सभी क्रिकेट से पहले ही बाहर हो चुके हैं।