दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, आर्चर और स्टोक्स को वनडे में आराम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 और फिर वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की 15-15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। वनडे टीम में जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स और सैम कर्रन को आराम दिया गया है। ये तीनों ही इंग्लिश खिलाड़ी लम्बे समय से IPL खेल रहे हैं। इसके अलावा इंग्लैंड ने तीन रिजर्व खिलाड़ियों को वनडे और टी-20 सीरीज के लिए शामिल किया है।
दस खिलाड़ी हैं दोनों टीमों का हिस्सा
जोफ्रा आर्चर, बेन स्टोक्स, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन और डेविड मलान केवल टी-20 सीरीज के लिए चुने गए हैं। दूसरी तरफ जो रूट, क्रिस वोक्स, ओली स्टोन, लेविस ग्रेगरी और लियाम लिविंगस्टोन केवल वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। वहीं 10 अन्य ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका चयन वनडे और टी-20 दोनों सीरीज में हुआ है। इसके अलावा जैक बॉल, टॉम बैंटन और टॉम हेल्म बतौर रिजर्व खिलाड़ी दोंनो टीमों में शामिल हैं।
ओली स्टोन की चोट के बाद हुई वापसी
रीस टॉपले ने हाल ही में समाप्त हुई घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हें दोनों टीमों में चुना गया है। इसके अलावा लुईस ग्रेगोरी, लियाम लिविंगस्टोन और ओली स्टोन ने वनडे टीम में अपनी जगह बनाई है। तेज गेंदबाज मार्क वुड को दोनों टीमों में जगह मिली है, जबकि उनका हालिया प्रदर्शन साधारण सा रहा है। ओली स्टोन की चोट के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है।
दोनों टीमों पर एक नजर
इंग्लैंड की टी-20 टीम: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले और मार्क वुड। इंग्लैंड की वनडे टीम: इयोन मोर्गन, मोइन अली, जोनाथन बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, टॉम कर्रन, लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, ओली स्टोन, रीस टॉपले, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
जो डेनली, मैट पार्किंसन हुए बाहर
शीर्ष क्रम के बल्लेबाज जो डेनली के लिए टीम में कोई जगह नहीं है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में भाग लिया था। वहीं लंकाशायर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद भी नेशनल टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए। आदिल राशिद और मोइन अली के रूप में प्रमुख स्पिनर की मौजूदगी के कारण युवा लेग स्पिनर मैट पार्किंसन को नहीं चुना गया है।
दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड सीरीज का कार्यक्रम
मेहमान इंग्लैंड और मेजबान दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी-20 सीरीज का आगाज 27 नवंबर को होगा। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा और तीसरा टी-20 मैच क्रमशः 29 नवंबर और 1 दिसंबर को खेला जाएगा। वहीं टी-20 सीरीज के बाद तीन वनडे क्रमशः 4, 6 और 9 दिसंबर को खेले जाएंगे।