इंग्लैंड ने बनाया भारत के खिलाफ न्यूनतम वनडे स्कोर, 110 रनों पर सिमटी टीम
केनिंग्टन ओवल में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को केवल 110 रनों के स्कोर पर समेट दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम 25.2 ओवर्स ही खेल पाई। इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर (30) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक छह विकेट अपने नाम किए। आइए जानते हैं कैसी रही इंग्लैंड की पारी।
सात रन पर ही गंवा दिए थे इंग्लैंड ने तीन विकेट
इंग्लैंड के शुरुआती चार में से तीन बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए। इनमें जेसन रॉय, जो रूट और बेन स्टोक्स का विकेट शामिल था। स्टोक्स गोल्डन डक पर आउट हुए। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद यह पहला मौका है जब इंग्लैंड के पहले चार में से तीन बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए। इंग्लैंड ने सात रन पर ही अपने शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए थे।
बटलर और मोईन ने की 27 रनों की साझेदारी
पहले तीन विकेट जल्दी गिरने के बाद इंग्लैंड की पारी संभल नहीं पाई और उन्होंने पावरप्ले में दो और विकेट गंवाए। पावरप्ले में उन्होंने 30 रन बनाते हुए कुल पांच विकेट गंवाए। पांचवां विकेट गिरने के बाद बटलर और मोईन अली ने कुछ समय के लिए विकेटों के पतझड़ को रोका था। दोनों ने छह ओवर में छठे विकेट के लिए 27 रनों की साझेदारी की थी जो इस मैच में इंग्लैंड की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही।
पुछल्ले बल्लेबाजों ने की इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी
68 रनों पर आठवां विकेट गंवाने वाली इंग्लैंड पर अपने न्यूनतम वनडे स्कोर 86 से भी कम पर ऑल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, डेविड विली और ब्रेडन कार्स ने नौवें विकेट के लिए 41 गेंदों 35 रनों की साझेदारी की। यह इस मैच में इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी साझेदारी रही। 26 गेंदों में 15 रन बनाने के बाद कार्स को बुमराह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।
ऐसी रही भारत की गेंदबाजी
पावरप्ले में ही चार विकेट लेने वाले बुमराह ने 7.2 ओवर्स में केवल 19 रन खर्च करते हुए छह विकेट हासिल किया। यह वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। मोहम्मद शमी ने सात ओवर में 31 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। प्रसिद्ध कृष्णा ने एक विकेट अपने नाम किया। बुमराह द्वारा किया गया प्रदर्शन वनडे में किसी भारतीय गेंदबाज का तीसरा बेस्ट प्रदर्शन भी हो गया है।