
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में ये अहम रिकॉर्ड्स बना सकते हैं एंडरसन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2 जून से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
लॉर्ड्स, ट्रेंट ब्रिज और हेडिंग्ले क्रमशः तीन मैचों की मेजबानी करेंगे।
इस टेस्ट सीरीज के लिए अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन को इंग्लिश टीम में वापस बुला लिया गया है। सबकी नजरें उनके प्रदर्शन पर रहने वाली हैं।
इस बीच उन रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें एंडरसन बना सकते हैं।
उपलब्धि
650 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं एंडरसन
एंडरसन ने अब तक 169 टेस्ट में 26.58 की औसत से 640 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 31 फाइव विकेट हॉल भी लिए हैं।
वह 650 या उससे अधिक टेस्ट विकेट के साथ पहले तेज गेंदबाज और कुल मिलाकर तीसरे खिलाड़ी बनने के लिए तैयार हैं।
बता दें मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल की है।
बनाम न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं एंडरसन
साल 2008 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट खेलने वाले एंडरसन ने कीवी टीम के खिलाफ 28.82 की औसत से 63 विकेट लिए हैं।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह इस सूची में स्टुअर्ट ब्रॉड (72) और इयान बॉथम (64) से पीछे हैं।
आगामी सीरीज में एंडरसन दिग्गज बॉथम को पीछे छोड़ सकते हैं।
आंकड़े
36 की उम्र के बाद सर्वाधिक विकेट
एंडरसन ने 36 साल की उम्र के बाद से 31 टेस्ट में 23.09 की अविश्वसनीय औसत से 100 विकेट लिए हैं। वह वेस्टइंडीज के लांस गिब्स के साथ 36 साल की उम्र के बाद संयुक्त रूप से पांचवे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह निश्चित रूप से गिब्स को पीछे छोड़ देंगे।
बता दें 36 की उम्र के बाद से सर्वाधिक विकेट रंगना हेराथ (216), क्लेरी ग्रिमेट (192), कर्टनी वॉल्श (144), और सिडनी बार्न्स (139) ने चटकाए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एंडरसन लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में 100 से अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज हैं। इस मैदान पर उनके पास 25 मैचों में 24.57 की औसत से 110 विकेट हैं। वह अपने इस रिकॉर्ड को और मजबूत कर सकते हैं।