लॉर्ड्स टेस्ट: शेन वॉर्न ने उठाए भारतीय टीम चयन पर सवाल, कही ये बात
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में चल रहे टेस्ट मैच का आज अंतिम दिन है। इस मैच में भारतीय टीम चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है और उन्होंने स्पिनर के रूप में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को जगह दी है। रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल नहीं किए जाने को लेकर टीम प्रबंधन पर निशाना साधा जा रहा है।
इस बीच शेन वॉर्न ने भी अश्विन को बाहर करने पर सवाल खड़े किए हैं।
शेन वॉर्न
केवल पहली पारी के लिए नहीं चुनी जाती है टीम- वॉर्न
टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न ने मैच के चौथे दिन ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने लिखा, "एक स्पिनर खेल पलट रहा है। सरप्राइज सरप्राइज। इसी कारण आप परिस्थिति की चिंता किए बिना हर हाल में स्पिनर को टीम में रखते हैं। याद रखिए कि आप केवल पहली पारी के लिए टीम नहीं चुनते हैं। स्पिन से मिलेगी जीत।"
टर्न
चौथे दिन पिच में देखने को मिला काफी ज्यादा टर्न
लॉर्ड्स की पिच पहले दिन से ही धीमी थी, लेकिन तीसरे दिन के बाद स्पिनर्स के लिए काफी मददगार हो गई है। पिच पर पहले दिन 2.7, दूसरे दिन 2.8 और फिर तीसरे दिन 2.7 डिग्री का टर्न मिल रहा था।
हालांकि, चौथे दिन गेंद औसतन 4.1 डिग्री टर्न लेने लगी थी। इस टर्न को देखते हुए पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर को भी अश्विन की कमी खलने लगी थी।
प्रदर्शन
कैसा रहा इस टेस्ट में स्पिनर्स का प्रदर्शन?
भारत की तरह इंग्लैंड ने भी विशेषज्ञ स्पिनर की जगह मोईन अली के रूप में ऑलराउंडर को जगह दी है। हालांकि, अली अब तक मैच में तीन विकेट ले चुके हैं। दूसरी पारी में उन्होंने सेट हो चुके रहाणे का अहम विकेट चटकाया था।
जडेजा ने पहली पारी में कोई विकेट नहीं हासिल किया था। पिच में टर्न होने पर उनसे दूसरी पारी में काफी ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।
लेखा-जोखा
फिलहाल भारत के पास है 154 रनों की बढ़त
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में 154 रनों की बढ़त ले ली है और उनके चार विकेट शेष हैं। फिलहाल ऋषभ पंत (14*) और इशांत शर्मा (4*) क्रीज पर बने हुए हैं।
भारत ने चौथे दिन में कुल 82 ओवर्स की बल्लेबाजी करने के बावजूद केवल 181 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने छह विकेट भी गंवा दिए थे। अजिंक्या रहाणे (61) और चेतेश्वर पुजारा (45) ने लगभग 50 ओवर बल्लेबाजी की थी।