एशेज 2023: उस्मान ख्वाजा ने लगभग 50 की औसत से बनाए 496 रन, जानिए उनके आंकड़े
एशेज सीरीज 2023 ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के लिए कमाल का रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। एक तरफ जहां उनके जोड़ीदार डेविड वार्नर पूरी सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे तो दूसरी तरफ ख्वाजा ने लगभग 50 की औसत से रन बनाए। ख्वाजा ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों का डट कर सामना किया। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
एशेज 2023 में कैसा रहा ख्वाजा का प्रदर्शन?
ख्वाजा ने एशेज 2023 में 5 टेस्ट मैच खेले और इसकी 10 पारियों में 49.60 की उम्दा औसत के साथ 496 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 39.27 की रही। उन्होंने 141 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। 2023 की एशेज सीरीज में उनके बल्ले से 57 चौके और 3 छक्के निकले। इस सीरीज में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। दूसरे नंबर पर जैक क्रॉली (480) रन है।
ख्वाजा ने पूरी सीरीज में किया शानदार प्रदर्शन
सीरीज की पहली पारी में ही ख्वाजा ने 141 रन की शानदार पारी खेली। दूसरी पारी में भी उन्होंने कमाल किया और 65 रन बना दिए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में ख्वाजा ने 17 और 77 के स्कोर बनाए। तीसरे टेस्ट में उन्होंने 13 और 43 रन की पारी खेली। चौथे टेस्ट में उनके बल्ले से 3 और 18 रन के स्कोर निकले। आखिरी टेस्ट में उन्होंने 47 और 72 के स्कोर बनाए।
एशेज सीरीज में कैसे हैं ख्वाजा के आंकड़े?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ख्वाजा ने पहला मुकाबला साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 35 पारियों में 40.52 की औसत से 1,378 रन बनाए हैं। इस दौरान 171 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक भी लगाए हैं। ख्वाजा ने इस दौरान 44.23 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा रन इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं।
कैसा रहा है ख्वाजा का टेस्ट करियर?
ख्वाजा ने अपना पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2011 में खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 66 मैच खेले हैं और इसकी 117 पारियों में 47.21 की औसत और 49.00 की स्ट्राइक रेट से 5,004 रन बनाए हैं। 195 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 15 शतक 24 अर्धशतक लगाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 11 बार नाबाद भी रहे हैं। ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के लिए 21वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।