एशेज 2023: जो रूट ने 50 से ज्यादा की औसत से बनाए रन, जानिए उनके आंकड़े
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज 2023 का आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मैच और सीरीज की आखिरी पारी में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही है। इंग्लैंड के कुछ बल्लेबाजों ने इस पूरी सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया, जो रूट उन्हीं खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने 5 टेस्ट मैचों में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाए। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
एशेज 2023 में कैसा रहा रूट का प्रदर्शन?
रूट ने एशेज 2023 में 5 टेस्ट मैच खेले और इसकी 9 पारियों में 51.50 की शानदार औसत के साथ 412 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 74.77 की रही। उन्होंने 118 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। 2023 की एशेज सीरीज में उनके बल्ले से 39 चौके और 7 छक्के निकले। जैक क्रॉली (480) के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन रूट ने ही बनाए।
2 टेस्ट मैच में नहीं चल पाया रूट का बल्ला
रूट ने एशेज सीरीज की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की थी। उन्होंने पहले टेस्ट में शतक (118) जड़ दिया था। इसके बाद 2 टेस्ट में वह कुछ खास नहीं कर पाए। दूसरे टेस्ट में उनके स्कोर 10 और 18 थे। तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 19 और 21 के स्कोर बनाए। चौथे टेस्ट में रूट ने फॉर्म में वापसी की और 84 रन बनाए। आखिरी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 5 और दूसरी पारी में 91 रन बनाए।
एशेज सीरीज में कैसे हैं रूट के आंकड़े?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ रूट ने पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था। उन्होंने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 65 पारियों में 40.46 की औसत से 2,428 रन बनाए हैं। इस दौरान 180 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 4 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। रूट ने इस दौरान 50.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। रूट ने भारतीय क्रिकेट टीम (2,526) के बाद सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं।
कैसा रहा है रूट का टेस्ट करियर?
रूट ने अपना पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2012 में खेला था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 135 मैच खेले हैं और इसकी 247 पारियों में 50.29 की औसत और 56.76 की स्ट्राइक रेट से 11,416 रन बनाए हैं। 254 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ उन्होंने 30 शतक, 5 दोहरे शतक और 60 अर्धशतक लगाए हैं। वह अपने टेस्ट करियर में 20 बार नाबाद भी रहे हैं।