दलीप ट्रॉफी 2024 की टीमें, कार्यक्रम और अन्य सभी अहम बातें
दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हो जाएगी। इस प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के साथ ही भारत के घरेलू सत्र 2024-25 का आगाज हो जाएगा। इस बार दलीप ट्रॉफी में भारत के कई सितारे नजर आएंगे। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और रुतुराज गायकवाड़ अपनी-अपनी टीमों की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट से जुड़ी सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
4 टीमों के बीच खेला जाएगा दलीप ट्रॉफी का अगला संस्करण
दलीप ट्रॉफी का आगामी संस्करण जोनल फॉर्मेट में नहीं खेला जाएगा। चयन समिति ने इस टूर्नामेंट के लिए टीम-A, टीम-B, टीम-C और टीम-D के रूप में 4 टीमों को चुना है। पिछले सीजन में यह प्रतियोगिता वेस्ट जोन, साउथ जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन और ईस्ट जोन की टीमों के बीच खेली गई थी। दलीप ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने वेस्ट जोन को 75 रन से हराते हुए खिताब जीता था।
ऐसी हैं टीम-A और टीम-B
टीम-A: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शाश्वत राव। टीम-B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस सही हो जाती है), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीशन (विकेटकीपर)।
ऐसी है टीम- C और टीम-D
टीम-C: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर। टीम-D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार।
लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दिखेंगे ऋषभ पंत
पंत ने आखिरी बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद भीषण कार दुर्घटना के बाद से वह लम्बे समय तक मैदान से दूर रहे थे। उन्होंने तब से वनडे और टी-20 प्रारूप में तो वापसी कर ली है, लेकिन टेस्ट प्रारूप नहीं खेला है। ऐसे में पंत लम्बे समय के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।
5 सितंबर से शुरू होगा टूर्नामेंट
पहला मैच- 5 सितंबर: टीम-A बनाम टीम-B दूसरा मैच- 5 सितंबर: टीम-C बनाम टीम-D तीसरा मैच- 12 सितंबर: टीम-A बनाम टीम-D चौथा मैच- 12 सितंबर: टीम-B बनाम टीम-C पांचवां मैच- 19 सितंबर: टीम-B बनाम टीम-D छठा मैच- 19 सितंबर: टीम-A बनाम टीम-C ये सभी मैच आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे।