दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल: पहले दिन रहा गेंदबाजों का दबदबा, स्टार बल्लेबाज नहीं दिखा सके जौहर
दलीप ट्रॉफी 2023 के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले आज से शुरू हो गए। पहले दिन दोनों मैचों में गेंदबाजों का दबदबा रहा। पहला सेमीफाइल वेस्ट जोन और सेंट्रल जोन के बीच खेला जा रहा है और दूसरा सेमीफाइनल नॉर्थ जोन और साउथ जोन के बीच हो रहा है। दूसरे सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन सिर्फ 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के 8 विकेट गिर गए हैं। आइए पूरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
पहले सेमीफाइनल का लेखा-जोखा
पहले सेमीफाइनल में वेस्ट जोन के कप्तान प्रियांक पंचाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला गलत साबित हुआ और एक समय 56 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। चेतेश्वर पुजारा (28), सूर्यकुमार यादव (7) कुछ कमाल नहीं कर पाए। सरफराज खान खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। अतीत शेठ (74) ने वेस्ट जोन की पारी संभाली। सेंट्रल जोन के कप्तान शिवम मावी ने पहले दिन शानदार गेंदबाजी की और 4 विकेट झटके।
दूसरे सेमीफाइनल का लेखा-जोखा
दूसरे सेमीफाइनल के पहले दिन साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनका यह फैसला सही साबित हुआ और विधाथ कावेरप्पा ने 5 विकेट ले लिए। नॉर्थ जोन की टीम 198 रन पर ही ऑलआउट हो गई। प्रभसिमरन सिंह ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। जवाब में साउथ जोन को भी शुरुआती झटके लगे और 63 रन तक 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। अभी टीम 135 रन पीछे है।
कावेरप्पा ने तीसरी बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लिए 5 विकेट
24 साल के कावेरप्पा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तीसरी बार 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने 17.3 ओवर में मात्र 28 रन खर्च किए। इस दौरान इस तेज गेंदबाज ने 8 ओवर मेडन भी फेंके। कावेरप्पा ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21.67 की औसत से 34 विकेट लिए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी इकॉनमी रेट 2.63 की रही है। कावेरप्पा के फर्स्ट क्लास करियर का यह एक पारी में किया गया अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
अतीत ने खेली 74 रन की शानदार पारी
वेस्ट जोन के लिए अतीत ने 129 गेंद का सामना किया और 74 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 9 शानदार चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी स्ट्राइक रेट 57.36 की रही। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 7वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने 3 शतक भी लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 140 रन नाबाद रहा है। वेस्ट जोन के लिए पृथ्वी शॉ भी खेल रहे थे, लेकिन वह सिर्फ 54 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हो गए।